Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • JDU Meeting in Delhi: प्रदेश ने पहचाना, अब देश भी पहचानेगा, जदयू की बैठक से पहले दिल्ली में लगा पोस्टर

JDU Meeting in Delhi: प्रदेश ने पहचाना, अब देश भी पहचानेगा, जदयू की बैठक से पहले दिल्ली में लगा पोस्टर

पटना: दिल्ली में 29 दिसंबर को जेडीयू की होने वाली बैठक को लेकर हलचल बढ़ गई है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस बैठक को भले सामान्य बता रहे हैं, लेकिन कुछ बड़ा हो सकता है. 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है. वहीं इसको लेकर दिल्ली स्थिति जेडीयू कार्यालय के बाहर नीतीश कुमार का […]

Nitish Kumar Posters
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2023 12:46:49 IST

पटना: दिल्ली में 29 दिसंबर को जेडीयू की होने वाली बैठक को लेकर हलचल बढ़ गई है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस बैठक को भले सामान्य बता रहे हैं, लेकिन कुछ बड़ा हो सकता है. 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है. वहीं इसको लेकर दिल्ली स्थिति जेडीयू कार्यालय के बाहर नीतीश कुमार का पोस्टर लग गया है. इसमें लिखा गया है कि प्रदेश ने पहचाना, अब देश भी पहचानेगा. सबसे बड़ी यह बात है कि इस पोस्टर में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की कहीं तस्वीर नहीं है।

सीएम नीतीश का दिल्ली में लगा पोस्टर

दरअसल नीतीश कुमार को लेकर उनकी पार्टी के नेता लगातार पोस्टर के माध्यम से यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके सीएम पीएम मैटेरियल हैं. दिल्ली में लगा पोस्टर यह कोई नई बात नहीं है. इसके पहले भी जेडीयू की तरफ से पटना में कई बार पोस्टर लग चुका है. हाल ही में 19 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक हुई थी. इस बैठक में एक तरफ नीतीश कुमार शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे तो दूसरी तरफ पटना में पोस्टर लग गया था. पोस्टर में लिखा था कि अगर सच में जीत चाहिए तो फिर एक निश्चय एक नीतीश चाहिए।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन