Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • EC on Yogi Adityanath Speech: भारतीय सेना को मोदी जी की सेना बताने पर घिरे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, चुनाव आयोग ने उनके भाषण पर मांगी रिपोर्ट, कार्रवाई संभव

EC on Yogi Adityanath Speech: भारतीय सेना को मोदी जी की सेना बताने पर घिरे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, चुनाव आयोग ने उनके भाषण पर मांगी रिपोर्ट, कार्रवाई संभव

EC on Yogi Adityanath Speech: चुनाव आयोग के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर रिपोर्ट तलब की है जिसमें योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना को मोदी जी की सेना कहा था. इस पर रिपोर्ट गाजियाबाद के डीएम से मांगी गई है.

UP Yogi Aditya Nath Ministers List 2019
inkhbar News
  • Last Updated: April 2, 2019 08:19:11 IST

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भारतीय सेना को मोदी की सेना बताने वाले बयान के लिए निर्वाचन आयोग ने रिपोर्ट तलब की है. आयोग के निर्देश पर प्रदेश के सीईओ ने गाजियाबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी से मंगलवार शाम तक तथ्यों के साथ विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. गाजियाबाद जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक आयोग की अधिकृत टीम के कैमरे में रिकॉर्ड भाषण की सीडी के साथ सभी तथ्यों के साथ रिपोर्ट लखनऊ भेजी जा रही है.

बता दें कि गाजियाबाद के बिसाहड़ा बिसरख में चुनावी भाषण के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सेना आतंकवादियों को गोला बारूद देती है और उनका अंत करती है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए जो नामुमकिन होता है वो पीएम मोदी के लिए मुमकिन होता है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस बयान को विपक्ष ने सेना का अपमान बताया. इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया ऐसा बयान कि भारतीय सेना ‘मोदी की सेना’ है बेहद हैरान करने वाला है. ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसा बेखौफ वैयक्‍तिकीकरण और हमारी प्रिय भारतीय सेना को इस तरह से हड़पना बेहद अपमानजनक है.

ममता बनर्जी के अलावा कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने योगी आदित्यनाथ से माफी की मांग की है. उन्होंने एक ट्वीट करके कहा कि यह हमारी भारतीय सेना का अपमान है. वे भारतीय सेना के जवान हैं, किसी प्राइवेट प्रचार मंत्री के नहीं. योगी आदित्यनाथ को माफी मांगनी चाहिए.

Tej Pratap Yadav Lalu Rabri Morcha: तेज प्रताप यादव के लालू-राबड़ी मोर्चा बनाने पर सोशल मीडिया पर लोग बोले- घर का भेदी लंका ढाए

Congress on Facebook page Removal: फेसबुक ने हटाए कांग्रेस से जुड़े 687 पेज तो राहुल गांधी की पार्टी ने दिया यह बड़ा बयान

Tags