Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • शरद पवार के मोहरे थे संजय राउत, काम निकल गया इसलिए अब चुप; शिंदे गुट का तंज

शरद पवार के मोहरे थे संजय राउत, काम निकल गया इसलिए अब चुप; शिंदे गुट का तंज

मुंबई, संजय राउत की गिरफ्तारी पर एनसीपी के नेता शरद पवार का अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है, इस बीच एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने राउत और शरद पवार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि शरद पवार ने संजय राउत का इस्तेमाल किया है और अब उनकी नजर में […]

shinde gut on sharad pawar
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2022 20:21:25 IST

मुंबई, संजय राउत की गिरफ्तारी पर एनसीपी के नेता शरद पवार का अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है, इस बीच एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने राउत और शरद पवार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि शरद पवार ने संजय राउत का इस्तेमाल किया है और अब उनकी नजर में उनकी उपयोगिता खत्म हो गई है. यही वजह है कि उनकी गिरफ्तारी पर शरद पवार का अब तक कोई बयान नहीं आया है. उन्होंने कहा कि संजय राउत को अब उनकी कीमत का पता चल जाएगा, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जिसके लिए संजय राउत ने शिवसेना को नष्ट किया, शिवसेना को खत्म करने के लिए सुपारी ली थी, वो अब खुद उनका साथ नहीं दे रहे हैं.

‘पवार के इशारे पर राउत ने तोड़ी थी शिवसेना’

उन्होंने कहा कि शरद पवार की अपनी पार्टी के दो नेता जेल में हैं, लेकिन पवार साहब कभी इस बारे में बात नहीं करते. एक मराठी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही, उन्होंने संजय राउत पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह शरद पवार के मोहरे थे, उन्हीं के इशारों पर चलते थे. अब इस मोहरे का काम अब खत्म हो गया है, और इस बार को शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता ने माना है. इसलिए अब शरद पवार इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देने वाले हैं. उन्होंने कहा कि शरद पवार के इशारे पर ही संजय राउत ने शिवसेना को तोड़ने का काम किया था और अब उन्हें इसका फल मिल रहा है.

संजय शिरसाट ने कहा कि पूरा महाराष्ट्र जानता है कि संजय राउत शिवसेना के बजाय एनसीपी के साथ हैं और राउत ने हमेशा ही राकांपा के लिए मददगार रुख अपनाया है. संजय शिरसाट ने ये भी कहा कि शिवसेना के टूटने के बाद शरद पवार सबसे ज्यादा खुश हुए होंगे.

 

Patra Chawl Redevelopment Case: शिवसेना नेता संजय राउत गिरफ्तार, 16 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी का एक्शन