Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन सख्त, गूगल, फेसबुक और ट्विटर के साथ किया ये करार

2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन सख्त, गूगल, फेसबुक और ट्विटर के साथ किया ये करार

इसी साल होने जा रहे कई राज्यों में विधानसभा चुनावों और 2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर फेसबुक, ट्विटर और गूगल को चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. आयोग ने तीनों सोशल मीडिया कंपनियों संग एक अहम करार किया है. इस करार के तहत कंपनियों ने आयोग से कहा है कि 'साइलेंस पीरियड' के दौरान वह सेल्फ सेंसर की प्रक्रिया अपनाएंगे.

Facebook Google Twitter to self censor political content
inkhbar News
  • Last Updated: September 6, 2018 15:07:02 IST

नई दिल्लीः भारत में अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया कंपनी गूगल, फेसबुक और ट्विटर के साथ मिलकर एक प्लान तैयार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी साल होने जा रहे तीन बड़े राज्यों में चुनाव और अगले साल होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग सोशल मीडिया दिग्गजों के साथ मिलकर काम करेगा. बताया जा रहा है कि चुनावी कैंपेन के दौरान राजनीतिक और सरकारी विज्ञापनों को गूगल, फेसबुक और ट्विटर से अपने प्लेटफॉर्म्स पर जगह न देने की अपील की गई है.

आयोग ने तीनों ही कंपनियों से सोशल मीडिया पर फेक न्यूज, अपमानजनक और आपत्तिजनक कंटेंट पर भी बैन लगाने को कहा है. तीनों ही कंपनियों से आयोग की पिछले कई महीनों से इसी मुद्दे पर चर्चा हो रही थी. तीनों ही कंपनियों संग चुनाव से 48 घंटे पहले इन प्लेटफॉर्म्स पर ‘साइलेंस पीरियड’ लागू करने पर भी सहमति बनी है. ‘साइलेंस पीरियड’ का मतलब है कि वोटिंग से 48 घंटे पहले राजनीति से जुड़े किसी भी तरह के कंटेंट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड नहीं किया जा सकेगा.

कंपनियों ने आयोग से कहा है कि वह सेल्फ सेंसर की प्रक्रिया अपनाएंगे. 14 दिनों के चुनावी प्रचार के दौरान सभी राजनीतिक दलों को सोशल मीडिया पर केवल 12 दिनों का ही समय दिया जाएगा. शेष दो दिनों तक किसी भी तरह का चुनावी विज्ञापन अपलोड नहीं किया जा सकेगा. मुख्य चुनाव आयुक्त ओ.पी. रावत ने इस बारे में कहा कि चुनाव आयोग तीनों दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के अधिकारियों संग आखिरी मीटिंग कर चुका है. इन प्लेटफॉर्म्स पर बेहतर चुनावी अभियान से जुड़ी सामग्री ही अपलोड की जा सकेगी.

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी में नए योगी की एंट्री, दक्षिण भारत में भाजपा को करेंगे मजबूत !

 

Tags