Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • आररिया उपचुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण देने वाले BJP नेता नित्यानंद राय के खिलाफ FIR दर्ज

आररिया उपचुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण देने वाले BJP नेता नित्यानंद राय के खिलाफ FIR दर्ज

आररिया लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने भड़काऊ भाषण दिया था जिसके चलते उन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बीजेपी नेता के विवादित बयान के लिए आरजेडी ने भी उन पर हमला बोला था.

Nityanand Rai
inkhbar News
  • Last Updated: March 11, 2018 11:47:36 IST

पटनाः बिहार के अररिया लोकसभा चुनाव उपचुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने वाले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा था कि अगर उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का उम्मीदवार सरफराज जीता को यह क्षेत्र आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का सुरक्षित पनाहगाह बन जाएगा.

बता दें कि 9 मार्च को हुई एक रैली में नित्यानंद राय ने कहा था कि ‘यदि सरफराज (आरजेडी प्रत्याशी) इस चुनाव में जीतते हैं, तो अररिया आईएसआईएस के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन जाएगा. दूसरी तरफ हमारे उम्मीदवार प्रदीप सिंह की जीत से देशभक्ति की भावना बढ़ेगी.’ साथ ही उन्होंने आरजेडी पर भी हमला बोलते हुए कहा था कि गोहत्या में शामिल रहने वालों के खिलाफ पार्टी की तरफ से कुछ नहीं बोला गया है.

बीजेपी नेता राय के इस बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया था. पार्टी का कहना था कि राय का यह बयान घृणा करने वाला है. बता दें कि राय ने यह टिप्पणी आररिया लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन की थी. उनकी इस टिप्पणी के लिए अब उन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

यह भी पढ़ें- अररिया उपचुनाव: बीजेपी ने फिर खेला देशभक्ति कार्ड, कहा- सरफराज जीता तो अररिया ISI का गढ़ बन जाएगा

UP Bypoll 2018: फूलपुर- गोरखपुर में वोटिंग शुरु, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया मतदान

 

Tags