Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में 1-2 दिन में हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, युवा चेहरों को मिलेगी जगह

Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में 1-2 दिन में हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, युवा चेहरों को मिलेगी जगह

नई दिल्ली/जयपुर। राजस्थान में एक-दो दिनों के अंदर पहला मंत्रिमंडल विस्तार होने की संभावना है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, भजनलाल कैबिनेट में युवा और अनुभवी दोनों नेताओं को सम्मिलित किया जाएगा। पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा राजस्थान की सत्ता पर काबिज हैं। इस महीने की शुरुआत में भजनलाल शर्मा ने सीएम पद तथा दीया […]

Rajasthan Cabinet Expansion
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2023 19:27:17 IST

नई दिल्ली/जयपुर। राजस्थान में एक-दो दिनों के अंदर पहला मंत्रिमंडल विस्तार होने की संभावना है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, भजनलाल कैबिनेट में युवा और अनुभवी दोनों नेताओं को सम्मिलित किया जाएगा। पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा राजस्थान की सत्ता पर काबिज हैं। इस महीने की शुरुआत में भजनलाल शर्मा ने सीएम पद तथा दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

अधिकतम इतने मंत्री हो सकते हैं

200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 30 मंत्री हो सकते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में भाजपा के एक सूत्र के हवाले से बताया गया, भजनलाल मंत्रिमंडल का पहला विस्तार सोमवार या मंगलवार को हो सकता है और करीब 15 विधायकों को मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाने की उम्मीद है। भजनलाल मंत्रिमंडल में युवा तथा अनुभवी विधायकों का मिश्रण होने की उम्मीद है।

मंत्रिमंडल में इनको मिल सकती है जगह

बाबा बालकनाथ
संदीप शर्मा
शैलेश सिंह
नौक्षम चौधरी
जवाहर सिंह बेदाम
महंत प्रताप पुरी