Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Alok Verma Resigned: सीबीआई चीफ पद से हटाए गए आलोक वर्मा ने छोड़ी नौकरी, नहीं बनेंगे फायर सर्विस और होम गार्ड के डीजी

Alok Verma Resigned: सीबीआई चीफ पद से हटाए गए आलोक वर्मा ने छोड़ी नौकरी, नहीं बनेंगे फायर सर्विस और होम गार्ड के डीजी

Alok Verma Resigned: सीबीआई चीफ के पद से हटाये गए आलोक वर्मा ने नौकरी छोड़ दी है. आलोक वर्मा को होम गार्ड और फायर बिग्रेड के डीजी पद की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन उन्होंने नई जिम्मेदारी संभालने से इंकार कर दिया.

सीबीआई चीफ पद से हटाए गए आलोक वर्मा ने फायर बिग्रेड और होम गार्ड के डीजी पद को संभालने से इंकार कर दिया है.
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2019 15:45:45 IST

नई दिल्ली. सीबीआई प्रमुख पद से हटाए जाने से नाराज आलोक वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सिलेक्ट कमेटी की मीटिंग में तय किया गया था कि आलोक वर्मा को उनके पद से बर्खास्त कर दिया जाए क्योंकि उन्होंने संस्थान की गरिमा को नुकसान पहुंचाया है. आलोक वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर पद से हटाकर फायर सर्विस और होम गार्ड का डीजी बनाया गया था जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वो अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं.

गौरतलब है कि आलोक वर्मा इसी महीने की 31 जनवरी को रिटायर हो रहे थे. लेकिन सीबीआई बनाम सीबीआई विवाद के चलते सरकार ने आधी रात उनसे उनके सारे अधिकार छीनते हुए उन्हें लंबी छुट्टी पर भेज दिया था. जिसके खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सुप्रीम कोर्ट ने भी उनके पक्ष में  फैसला सुनाते हुए उन्हें बहाल करने का फैसला दिया था, हालांकि कोर्ट ने कहा था कि सिलेक्ट कमेटी की मीटिंग होने तक वो कोई नीतिगत फैसला नहीं लेंगे. 

इस बीच गुरुवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में सिलेक्ट कमेटी की मीटिंग हुई जिसमें सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के प्रतिनिधि के तौर पर जस्टिस सीकरी और विपक्ष की तरफ से लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिाकर्जुन खड़गे मौजूद थे. मीटिंग में 2-1 के बहुमत से आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक पद से हटाने का फैसला लिया गया. हालांकि मल्लिकार्जुन खड़गे ने आलोक वर्मा का समर्थन करते हुए कहा था कि उन्हें अपनी सफाई देने का मौका मिलना चाहिए लेकिन बहुमत का फैसला उनके खिलाफ था हिहाजा उन्हें उनके पद से हटाने का फैसला ले लिया गया. 

Rakesh Asthana Verdict: सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका, होगी भ्रष्टाचार मामले में जांच 

Alok Verma Transferred On Basis Of False: टूटी आलोक वर्मा की चुप्पी, बोले, झूठे आरोप लगाकर मुझे सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटाया 

Tags