Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • मनमोहन सिंह का पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला- BJP सरकार ने चौपट कर डाली अर्थव्यवस्था

मनमोहन सिंह का पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला- BJP सरकार ने चौपट कर डाली अर्थव्यवस्था

कांग्रेस पार्टी के महाधिवेशन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार की सभी नीतियों पर चुन-चुन कर प्रहार किया हैं. एक तरफ उन्होंने नोटबंदी को देश की अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदेह बताया कि तो वहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर जीएसटी को सही तरीके से लागू ना करने का भी आरोप लगाया.

Manmohan Singh
inkhbar News
  • Last Updated: March 18, 2018 14:23:17 IST

नई दिल्लीः राजधानी में चल रहे कांग्रेस पार्टी के 84वें महाधिवेशन के आखिरी दिन रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने वादे से मुकरी है. मोदी ने 2 करोड़ युवओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन 2 लाख लोगों को भी नौकरी नहीं दे पाए. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद करने का आरोप लगाया.

मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की इकोनॉमी को बर्बाद कर दिया. नोटबंदी और गलत तरीके से लागू किए जीएसटी ने पूरे देश में रोजगार को प्रभावित किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने खुद ही कहा कि वह किसानों की आय को दोगुनी कर देंगे. उसके लिए विकास दर 12 फीसदी चाहिए लेकिन जो मौजूदा हालात हैं, इस विकास दर के बारे में तो सोचा ही नहीं जा सकता है.

साथ ही उन्होंने कश्मीर के हालात के लिए भी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर में स्थिति को संभाल नहीं पाई है. ऐसे हालात पहले कभी नहीं थे. बीजेपी ने राज्य में जो सरकार बनाई है उसके दो धड़े एक-दूसरे खिलाफ काम कर रहे हैं. वहां का माहौल लगातार बिगड़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आज भारत जो कुछ भी है उसे कांग्रेस पार्टी ने बनाया है. इसने आजादी के संघर्ष की अगुवाई की और स्वतंत्रता के बाद देश को विकास की ओर ले जाने के लिए दिशा दी.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस महाधिवेशन का आज अंतिम दिन, हो सकती हैं बड़ी घोषणाएं, राहुल गांधी के भाषण से होगा सत्र का समापन

कांग्रेस अधिवेशन में पीएम नरेंद्र मोदी पर बरसीं सोनिया गांधी, सारे नारे और वादे ड्रामाबाजी

Tags