नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कई राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों के नामों की लिस्ट जारी की है. कभी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वफादार रहे बीजेपी नेता मुकुल रॉय को बंगाल की चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है. बीजेपी नेता अरविंद मेनन को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को राजस्थान का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है तो पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
बीजेपी ने तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रभारी नियुक्त किए जाने की घोषणा कर दी है. इसी साल के अंत तक तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को तेलंगाना का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश का जिम्मा सौंपा गया है तो केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को राजस्थान की कमान सौंपी गई है. छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया जाना अभी बाकी है.
पश्चिम बंगाल पर बीजेपी का खास फोकस होने की वजह से मुकुल रॉय को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुकुल रॉय भी पार्टी की ओर से मिली इस नई जिम्मेदारी को लेकर काफी उत्साहित हैं. बताते चलें कि धर्मेंद्र प्रधान को साल 2004 में त्रिपुरा और 2008 में छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी बनाया गया था. इसी साल हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रकाश जावड़ेकर को आगे किया था. हालांकि बीजेपी कर्नाटक में सरकार तो नहीं बना पाई लेकिन वहां सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. जेपी नड्डा को पिछले साल हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की कमान सौंपी गई थी. बीजेपी ने यहां बहुमत का आंकड़ा पार कर सरकार बनाई और जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री चुना गया.
BJP leader Mukul Roy has been appointed as the convenor of the Election Committee for West Bengal. pic.twitter.com/szTUCc4Ylk
— ANI (@ANI) October 3, 2018
पश्चिम बंगाल के भाजपा सचिव पर टीएमसी कार्यकर्ताओं का हमला, कार से निकालकर लात-घूंसों से पीटा