Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Nitin Gadkari: गडकरी को कांग्रेस में शामिल होने की मिली थी सलाह, केंद्रीय मंत्री ने मरना किया था पसंद, जानिए पूरा किस्सा

Nitin Gadkari: गडकरी को कांग्रेस में शामिल होने की मिली थी सलाह, केंद्रीय मंत्री ने मरना किया था पसंद, जानिए पूरा किस्सा

Nitin Gadkari, inkhabar। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस में शामिल होने के सवाल से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि एक बार एक नेता ने उन्हें कांग्रेस में शामिल होने की सलाह दी थी। जिसके जवाब में उन्होंने कांग्रेस पार्टी में शामिल […]

Nitin Gadkari: गडकरी को कांग्रेस में शामिल होने की मिली थी सलाह, केंद्रीय मंत्री ने मरना किया था पसंद, जानिए पूरा किस्सा
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2023 11:19:16 IST

Nitin Gadkari, inkhabar। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस में शामिल होने के सवाल से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि एक बार एक नेता ने उन्हें कांग्रेस में शामिल होने की सलाह दी थी। जिसके जवाब में उन्होंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बजाय कुएं में कूद जाना ज्यादा अच्छा समझा था।

नितिन गडकरी ने क्या कहा ?

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस के दिवंगत नेता श्रीकांत जिचकर का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार जिचकर ने मुझसे कहा था कि आप एक बहुत अच्छे पार्टी कार्यकर्ता और नेता हैं। अगर आप कांग्रेस में शामिल हो जाते हैं, तो आपका भविष्य बहुत उज्जवल रहेगा, लेकिन मैंने उनसे कहा था कि मैं कांग्रेस में शामिल होने के बजाय कुएं में कूद जाना ज्यादा पसंद करूंगा, क्योंकि मेरा बीजेपी और उसकी विचारधारा में मजबूत भरोसा है, इसलिए मैं इसके लिए काम करना जारी रखूंगा।

नौ सालों में दोगुना हुए काम

इस दौरान गडकरी ने दावा किया की कांग्रेस के 60 साल के शासन में हुए कामों की तुलना में बीजेपी सरकार ने पिछले नौ सालों में देश में दोगुना काम किया है। मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर महाराष्ट्र के भंडारा में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात की थी।