Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • अशोक गहलोत पर गजेंद्र सिंह शेखावत का तीखा प्रहार, कहा- एफआईआर की जिक्र नहीं

अशोक गहलोत पर गजेंद्र सिंह शेखावत का तीखा प्रहार, कहा- एफआईआर की जिक्र नहीं

जयपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जोधपुर की सरदारपुरा सीट से नामांकन दाखिल करते वक्त शपथ पत्र में अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मामले छिपाने का आरोप लगाया है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र […]

No mention of FIR in the affidavit
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2023 09:05:31 IST

जयपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जोधपुर की सरदारपुरा सीट से नामांकन दाखिल करते वक्त शपथ पत्र में अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मामले छिपाने का आरोप लगाया है।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को ज्ञापन देकर कहा कि गहलोत ने जानबूझकर एफआईआर की जानकारी नहीं दी है. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने नामांकन दाखिल करते वक्त संलग्न शपथ पत्र में दो ऐसे मामलों की जानकारी नहीं दी है जिसमें संज्ञेय एवं गंभीर प्रकृति के हैं. वहीं गजेंद्र सिंह ने जयपुर में ज्ञापन देने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि दाखिल शपथ पत्र में सीएम अशोक गहलोत ने अपने खिलाफ चल रहे दो ऐसे मामलों का जिक्र नहीं किया है जो संज्ञेय हैं और गंभीर अपराधों से जुड़े हैं।

शपथ पत्र में एफआईआर की जिक्र नहीं

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आगे कहा कि अशोक गहलोत को मुकदमों की पूरी जानकारी थी लेकिन इसके बावजूद भी शपथ पत्र में उनका जिक्र नहीं किया गया।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन