Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • गहलोत सरकार फिर बनवाएगी राजगढ़ का 300 साल पुराना मंदिर, आंदोलन की तैयारी में बीजेपी

गहलोत सरकार फिर बनवाएगी राजगढ़ का 300 साल पुराना मंदिर, आंदोलन की तैयारी में बीजेपी

राजस्थान। राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ में 300 साल पुराने एक मंदिर समेत तीन मंदिरों, घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलाने को लेकर विवाद जारी है. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी राज्य स्तर पर आंदोलन शुरू करने की तैयारी में है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पार्टी की जांच टीम […]

rajgarh temple
inkhbar News
  • Last Updated: April 24, 2022 18:20:15 IST

राजस्थान। राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ में 300 साल पुराने एक मंदिर समेत तीन मंदिरों, घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलाने को लेकर विवाद जारी है. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी राज्य स्तर पर आंदोलन शुरू करने की तैयारी में है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पार्टी की जांच टीम ने तथ्यात्मक जानकारी जुटाई है. अधिकारियों ने अपने स्तर पर गलत तरीके से तोड़फोड़ की है. राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन को अंजाम दिया जाएगा.

मंदिर की कानूनी रूप से होगी स्थापना

उधर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार मंदिर बनाएगी, मूर्तियों की कानूनी रूप से स्थापना की जाएगी. उन्होंने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष के साथ ही मंदिर तोड़ने वाले अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

कलेक्टर ने की आज बैठक

जिला कलेक्टर नकाटे शिवप्रसाद मदन ने कहा कि जो तीन मंदिर तोड़े गए हैं, उनका फिर से निर्माण कराया जाएगा. निर्माण उसी स्थान पर होगा, जहां उसे तोड़ा गया है. कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित कर मंदिर, मकान और दुकान को गिराने का निर्णय लिया गया था. इस संबंध में जिला प्रशासन को जानकारी नहीं दी गई थी. आज रविवार को कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

सरकार इन लोगों को देगी मुआवजा

वहीं राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली राजगढ़ में लोगों की राय लेने में लगे हैं. जूली का कहना है कि सतीश डहरिया की अध्यक्षता वाले भाजपा शासित बोर्ड ने इसमें तोड़फोड़ करने का फैसला लिया है. जिन लोगों के पास घर और दुकान के दस्तावेज हैं, उन्हें सरकार मंदिरों का पुनर्निर्माण कराने के साथ ही मुआवजा भी देगी.

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल