Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Amritsar Grenade Attack Nirankari Bhavan Highlights: अमृतसर के निरंकारी भवन पर ग्रेनेड अटैक में 3 की मौत, आतंकी साजिश से मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का इनकार नहीं

Amritsar Grenade Attack Nirankari Bhavan Highlights: अमृतसर के निरंकारी भवन पर ग्रेनेड अटैक में 3 की मौत, आतंकी साजिश से मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का इनकार नहीं

Amritsar Grenade Attack Nirankari Bhavan Highlights: पंजाब के अमृतसर स्थित निरंकारी भवन पर दो बाइकसवार हमलावरों ने ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आतंकी हमले की साजिश होने से इनकार नहीं किया है.

Punjab CM Captain Amrinder singh on Amritsar grenade attack
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2018 13:17:21 IST

अमृतसर.  पंजाब के अमृतसर स्थित निरंकारी भवन में रविवार को दो बाइकसवार हमलावरों ने ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा घायल हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला उस वक्त हुआ जब अदलीवाल गांव के निरंकारी भवन में एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था. सूत्रों ने बताया कि दो बाइक पर सवार हमलावरों ने निरंकारी समुदाय के लोगों पर ग्रेनेड से हमला किया. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हमले में आतंकी साजिश होने की संभावना से इनकार नहीं किया.

आईजी बॉर्डर रेंज एसपीएस परमार ने बताया, ”ग्रेनेड फेंकने की एक घटना सामने आई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. पूरी जानकारी अभी आनी बाकी है.” वहीं डीएसपी कमलदीप सिंह संघा ने 3 लोगों के मरने की पुष्टि करते हुए कहा कि एक घायल की हालत बेहद गंभीर है. इस हमले के बाद दिल्ली स्थित निरंकारी भवन की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है और राजधानी के अलावा पंजाब में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है.

घटना पर शोक जताते हुए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा, मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. यह पंजाब में माहौल खराब करने वाली घटना है. शांति बरकरार रखने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों को मिलकर काम करना चाहिए. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी घटना को निंदनीय बताया और कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

यहां पढ़ें, Amritsar Grenade Attack Nirankari Bhavan LIVE Updates:

Tags