Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: 25 साल में पहली बार 100 के आंकड़े से नीचे लुढ़की बीजेपी

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: 25 साल में पहली बार 100 के आंकड़े से नीचे लुढ़की बीजेपी

गुजरात में भले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जादू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों के आगे न चला हो लेकिन साल 2002 से लेकर 2017 तक गुजरात चुनाव के नतीजों को देखकर एक चीज साफ है कि गुजरात में भले ही बीजेपी जीत रही हो लेकिन कांग्रेस भी राज्य में लगातार अपनी बढ़त बना रही है.

Gujarat Assembly Election 2017
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2017 10:23:27 IST

अहमदाबादः गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर 22 साल से गुजरात की सत्ता में बैठी बीजेपी एक बार फिर सत्ता हासिल करने में सफल रही है हालांकि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भी सीटों में बढ़त बनाई है वहीं 25 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब बीजेपी को गुजरात में 100 से कम सीटें मिली हैं. बीजेपी ने कुल 99 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस ने यहां 77 सीटों पर कब्जा जमाया है. 2002 से लेकर 2017 तक जहां कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा की सीटों में बढ़त बनाई है वहीं बीजेपी का ग्राफ गिरा है और इस बार हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में तो भारतीय जनता पार्टी 100 का आंकड़ा छूने में भी नाकामयाब रही है.

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी भले एक बार फिर अपना परचम लहराने में कामयाब रही हो लेकिन इस बार कांग्रेस ने सीटों की बढ़त से यह तो साफ कर दिया है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भले ही चुनाव जिताने में असफल रहे हों लेकिन उन्होंने बीजेपी के वोट बैंक पर तो असर डाला है. पिछली बार 2012 गुजरात विधानसभा चुनाव में जहां बीजेपी को 115 और कांग्रेस को 61 सीटें मिली थी वहीं इस बार कांग्रेस के खाते में 77 सीटें व बीजेपी को घटकर 99 सीटें ही मिलीं. वहीं 2007 में हुए गुजरात चुनाव में बीजेपी को 117 व कांग्रेस को 59 सीट मिली थी और 2002 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 127 सीटें व कांग्रेस को 51 सीटें मिली थीं

पहले 2002 में फिर साल 2007 में, उसके बाद 2012 में और अब 2017 में बीजेपी की सीटों में गिरावट आई है वहीं कांग्रेस को गुजरात में बढ़त मिली है. इस बार तो कांग्रेस ने 77 सीटें झटकीं वहीं बीजेपी 100 का आंकड़ा छूने में नाकामयाब रही. इस साल भी भले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैलियों व मंदिर दौरों पर पीएम मोदी के शब्द भारी पड़े हो लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता ही राहुल गांधी की कोशिशों ने कहीं न कहीं गुजरात की जनता के दिल तक अपनी बात पहुंचाई जिसका नतीजा गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के परिणामों में देखने को मिला. कांग्रेस भले ही चुनाव न जीत पाई हो लेकिन बीजेपी के वोट पर चोट तो जरूर की है.

यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव में बीजेपी का 2 अंकों में सिमट जाना पतन की शुरुआत, कांग्रेस 2019 की तैयारी करे: अखिलेश यादव

Gujarat Assembly Election Results 2017: गुजरात में कांग्रेस की हार की दस बड़ी बातें

 

 

Tags