Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • गुजरात: बीजेपी को बड़ा झटका, दिग्गज नेता जयनारायण व्यास ने छोड़ी पार्टी

गुजरात: बीजेपी को बड़ा झटका, दिग्गज नेता जयनारायण व्यास ने छोड़ी पार्टी

गुजरात: गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। दिसंबर के पहले हफ्ते में राज्य की 182 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इसी बीच सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज नेता और राज्य सरकार में मंत्री रहे जयनारायण व्यास ने बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। […]

(जयनारायण व्यास)
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2022 09:14:01 IST

गुजरात:

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। दिसंबर के पहले हफ्ते में राज्य की 182 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इसी बीच सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज नेता और राज्य सरकार में मंत्री रहे जयनारायण व्यास ने बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

प्रदेश अध्यक्ष पर लगाए आरोप

जयनारायण व्यास ने गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल पर आरोप लगाया है कि वो संगठन को तोड़ने का काम कर रहे हैं। व्यास ने कहा कि अध्यक्ष हमेशा गुटबाजी में शामिल रहते हैं। संगठन का काम जोड़ना होता है और वो तोड़ रहे हैं।

चुनाव लड़ने का किया ऐलान

जय नारायण व्यास ने इसके साथ ही विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि आगे हम चुनाव लड़ेंगे लेकिन कैसे लड़ेंगे और किस पार्टी के चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे ये अभी तय नहीं है। कार्यकर्ताओं के साथ बात करके आगे का फैसला लिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया गया था।

सीआर पाटिल ने क्या कहा ?

व्यास के पार्टी छोड़ने पर गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि वह 32 साल तक भाजपा के साथ रहे और पिछले 10 सालों में दो बार चुनाव हारे हैं। फिर भी बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया। इस बार पार्टी ने 75 साल से अधिक उम्र के उम्मीदवारों को टिकट नहीं देने का फैसला किया है। यही उनके इस्तीफे की वजह हो सकती है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव