Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Gujarat election poll results live updates 2017: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांव वडनगर वाली उंझा सीट कांग्रेस की आशाबेन पटेल जीतीं, 8 बार से जीत रही थी भाजपा

Gujarat election poll results live updates 2017: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांव वडनगर वाली उंझा सीट कांग्रेस की आशाबेन पटेल जीतीं, 8 बार से जीत रही थी भाजपा

पिछले आठ साल से बीजेपी के कब्जे वाली सीट को कांग्रेस ने छीन लिया है. पीएम मोदी के गांव वडगांव की उंझा सीट पर कांग्रेस की आशाबेन ने जीत हासिल की है.

Gujarat assembly election results 2017
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2017 15:23:29 IST

अहमदाबादः गुजरात विधानसभा चुनाव में मतगणना जारी है. जहां एक तरफ बीजेपी की जीत रही वहीं दूसरी तरफ ऐसे नतीजे भी आएं जो बीजेपी को सोचने पर मजबूर कर देंगे. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांव वडनगर की सीट उंझा पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. आठ से उंझा सीट पर जीत रही बीजेपी से कांग्रेस ने सीट झटकी ली. बीजेपी के नारन पटेल को हराकर कांग्रेस की आनंदीबेन पटेल ने जीत हासिल की है.
गुजरात विधानसाभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियों का असर को बीजेपी की जीत के रूप में दिख ही रहा है वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मेहनत का ही नतीजा है कि बीजेपी शासित सीटों पर तो कांग्रेस कब्जा कर ही रही है साथ ही सीटों में बढ़ोत्तरी भी हुई है. राहुल गांधी ने इस बार गुजरात चुनाव प्रचार की कमान संभाली थी. भले ही उन्हें राज्य में जीत न मिल पाई हो लेकिन राज्य में कांग्रेस की बढ़ी सीटों से यह तो साफ है कि लोगों को राहुल भी लोगों को पसंद आने लगे हैं इसका उदाहरण पीएम मोदी के गांव की उंझा सीट से लिया जा सकता है.

दो चरणों में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर को हुआ था वहीं 14 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग हुई थी. चुनाव रैलियों के दौरान पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष भी पूरी तैयारी में दिखे थे हालांकि राहुल गांधी का जादू तो नहीं चल पाया लेकिन उन्होंने बीजेपी के वोट बैंक को प्रभावित जरूर किया है.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 नतीजे: GST पर जनता ने लगाई मुहर, बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा

himachal pradesh assembly election results 2017: हिमाचल प्रदेश में मिठाई से नहीं मटन से मनेगा जश्न, बीजेपी ने बुक किए 30 हजार बकरे

 

Tags