Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • गुजरात चुनाव 2017: भाषण के दौरान गलत आंकड़े बोलकर फंसे राहुल गांधी, वीडियो हुआ वायरल

गुजरात चुनाव 2017: भाषण के दौरान गलत आंकड़े बोलकर फंसे राहुल गांधी, वीडियो हुआ वायरल

बीजेपी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी के 24 नवंबर के दो अलग-अलग भाषणों की तुलना की गई है. इस वीडियो में राहुल की पोरबंदर और अहमदाबाद की स्पीच के दो हिस्से सुनाए गए हैं

Rahul Gandhi Data
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2017 14:46:29 IST

अहमदाबाद. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में मोर्चा संभाले हुए हैं. चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा, लेकिन अपने भाषण में गलत आंकड़ें बताने के कारण वो बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी के पोरबंदर और अहमदाबाद की स्पीच के दो हिस्से सुनाए गए हैं. पहले हिस्से में पोरबंदर की जनसभा में सुबह 11.15 बजे राहुल कह रहे हैं कि गुजरात में 50 लाख युवा बेरोजगार क्यों खड़े हैं? जबकि वीडियो का दूसरा हिस्से में 24 नवंबर रात 8 बजे राहुल कह रहे हैं, ‘गुजरात में 30 लाख युवा बेरोजगार खड़े हैं.

बीजेपी के आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘राहुल गांधी गुजरात में बेरोजगारी का गलत आंकड़ा देते हुए पकड़े गए. उन्होंने कुछ ही घंटों में राज्य में बेरोजगारी का आंकड़ा 20 लाख घटा दिया. वो कई मुद्दों पर झूठ बोल रहे हैं.’ बीजेपी के आईटी सेल इंचार्ज ने एक और मामले पर राहुल गांधी को घेरा है. अमित मालवीय ने गुजरात में मत्स्य मंत्रालय गठन करने के राहुल गांधी के वादे पर कहा, राहुल गांधी गुजरात में मत्स्य मंत्रालय बनाएंगे, जो कि पहले से ही वहां है.

इससे पहले बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने हैदराबाद विश्वविद्यालय में आत्महत्या करने वाले दलित छात्र रोहित वेमूला को लेकर बड़ा बयान दिया. राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर रोहित की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे आत्महत्या नहीं की थी, केंद्र सरकार ने उसकी हत्या कराई थी. उन्होंने कहा कि मोदी या बीजेपी सरकार ने गुजरात में 22 सालों में एक काम दलितों के लिए किया हो, कोई बता दे.

गुजरात चुनाव 2017: रोहित वेमुला ने नहीं की आत्महत्या, मोदी सरकार ने कराई थी हत्या- राहुल गांधी

Tags