Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Gujarat Elections: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

Gujarat Elections: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

अहमदाबाद. गुजरात चुनाव की तैयारियां इस समय ज़ोरो पर हैं, भले ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ हो लेकिन पार्टियां जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में जुटी हैं और हर तरह से अपने मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी भी इस समय एक्टिव मोड में आ गई है, […]

Arvind Kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2022 15:25:01 IST

अहमदाबाद. गुजरात चुनाव की तैयारियां इस समय ज़ोरो पर हैं, भले ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ हो लेकिन पार्टियां जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में जुटी हैं और हर तरह से अपने मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी भी इस समय एक्टिव मोड में आ गई है, ऐसे में पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी कर दी है, पार्टी द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में 13 उम्मीदवारों के नाम हैं, बता दें, गुजरात चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अब तक 86 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है.

गुजरात चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, ‘आप गुजरात ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी कर दी है, अब गुजरात की जनता बदलाव की मांग कर रही है अब तो बदलाव हो कर ही रहेगा.’

इन लोगों को मैदान में उतारा

आम आदमी पार्टी ने कडी से एचके डाभी, गांधीनगर नॉर्थ से मुकेश पटेल, कलावद से डॉ. जिग्नेश सोलंकी, मोरबी से पकंज रनसरिया, जसदन से तेजस गजीपारा, जैतपुर (पोरबंदर) से रोहित भुवा, जामनगर रूरल से पकंज डोंगा,वाधवान से हितेश पटेल बजरंग, मेहमेदाबाद से प्रमोद भाई चौहान, लुनावाड़ा से नटवर सिंह सोलंकी, संखेड़ा से रंजन तड़वी, मांडवी (बारडोली) सयनाबेन गमित और महुवा (बारडोली) से कुंजन पटेल धोडिया को अपना उम्मीदवार बनाया है.

गुजरात चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समय-समय पर गुजरात का दौरा कर रहे हैं.’

साल 2017 के चुनाव में भाजपा ने गुजरात विधानसभा की 182 में से 99 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस ने 77 सीटें हासिल की थी. चुनाव के बाद भाजपा ने विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री बनाया गया था, हालांकि, सितंबर 2021 में रूपाणी की जगह भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बना दिया गया था, अब इस विधानसभा चुनाव में देखना होगा कि जनता पटेल को मुख्यमंत्री के रूप में अपनाती है या नहीं.

चिंतन शिविर: पीएम मोदी बोले- देश में कई ‘बंदूकवाले’ तो कई ‘कलमवाले’ भी हैं नक्सली

Putin on Modi: पुतिन ने जमकर की मोदी जी की तारीफ, बोले- ‘मोदी सच्चे देशभक्त…’