Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • बहू रिवाबा को हराने के लिए जनता से अपील कर रहे रविंद्र जडेजा के पिता ? वीडियो वायरल

बहू रिवाबा को हराने के लिए जनता से अपील कर रहे रविंद्र जडेजा के पिता ? वीडियो वायरल

जामनगर. गुजरात में इस समय इस समय चुनावी खुमार छाया हुआ है. आज गुजरात चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में, तमाम पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा के कई दिग्गज नेता आज गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी भी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2022 17:54:48 IST

जामनगर. गुजरात में इस समय इस समय चुनावी खुमार छाया हुआ है. आज गुजरात चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में, तमाम पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा के कई दिग्गज नेता आज गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी भी चुनाव प्रचार में जुटी है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल इस समय चुनाव प्रचार में जुटे हैं. वहीं, गुजरात के सियासी रण से एक वीडियो है जो इस समय सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रिवाबा जडेजा के ससुर लोगों से उन्हें वोट न करने की अपील कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में क्या ?

वीडियो में क्रिकेटर रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध जडेजा नज़र आ रहे हैं. वो चुनाव प्रचार करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान वो जनता से अपील कर रहे हैं कि वो रविंद्र जडेजा की पत्नी यानी रिवाबा जडेजा को वोट न दें. इसके साथ ही वो जनता से अपील कर रहे हैं कि वो रिवाबा की जगह कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट दें. दरअसल, रिवाबा जडेजा को भाजपा ने उत्तर जामनगर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है, ऐसे में रविंद्र जडेजा उनके लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर रविंद्र जडेजा की बहन यानी कि रिवाबा की ननाद नयनाबा ने भाभी रिवाबा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नयनाबा भी जामनगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं. दरअसल, नयनाबा का नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं.

इस समय जामनगर उत्तर सीट चर्चा में बनी हुई है क्योंकि भाजपा ने यहाँ से अपने दिग्गज विधायक धर्मेंद्र सिंह जडेजा का टिकट काटकर रविंद्र जडेजा की पत्नी को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में, यहाँ से जीतना रिवाबा के लिए अब साख की बात बन गई है.

 

इजराइली फिल्म मेकर लैपिड बोले- अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड है ‘द कश्मीर फाइल्स’

Shraddha Murder Case: आयोजित हुई हिंदू एकता मंच के कार्यक्रम में मारपीट, महिला ने शख्स पर की चप्पलों की बौछार