Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Gujarat : चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को लगा झटका, 55 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफ़ा

Gujarat : चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को लगा झटका, 55 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफ़ा

जूनागढ़. आम आदमी पार्टी ने दाभोई विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की और डभोई विधानसभा चुनाव में अजीतभाई ठाकोर को टिकट दिया है, डभोई आम आदमी पार्टी के संगठन के 55 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक साथ विरोध में इस्तीफ़ा दे दिया. वहीं, असंतुष्ट पदाधिकारियों का कहना है कि पिछले दो सालों […]

Arvind Kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2022 21:42:40 IST

जूनागढ़. आम आदमी पार्टी ने दाभोई विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की और डभोई विधानसभा चुनाव में अजीतभाई ठाकोर को टिकट दिया है, डभोई आम आदमी पार्टी के संगठन के 55 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक साथ विरोध में इस्तीफ़ा दे दिया. वहीं, असंतुष्ट पदाधिकारियों का कहना है कि पिछले दो सालों से डभोई संगठन के पदाधिकारी गांव-गांव आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं, आम आदमी पार्टी ने पहले गारंटी दी थी कि विधानसभा उम्मीदवार को संगठन के भीतर से टिकट दिया जाएगा, लेकिन जब विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई, तो आम आदमी पार्टी ने डभोई विधानसभा सीट के लिए बाहर से आए उम्मदीवारों को टिकट दे दिया, इसलिए एक साथ 55 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया.

जूनागढ़ में अरविंद केजरीवाल का रोड शो

गुजरात में कुछ ही दिनों में चुनाव होने वाले हैं, अभी से ही यहाँ चुनावी तैयारियां शुरू हो गई हैं. हर पार्टी पूरी कोशिश कर रही है कि वो सत्ता में आ जाए. ऐसे में, आम आदमी पार्टी ने भी कमर कस ली है और मैदान में कूद गई है. इसी कड़ी में जूनागढ़ में आज 12:30 बजे अरविंद केजरीवाल ने रोड शो किया, इस रोड शो में पब्लिक का उत्साह देखने को मिला, पूरा रोड पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी थी. ऐसे में, लोगो की आशाभारी नजरे को देख केजरीवाल ने कहा मैं बेटा और पिता बनकर आपकी मदद करूँगा.

केजरीवाल ने क्या कहा

इस रोड शो के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं यहाँ सिर्फ लोगों की मदद करने के लिए आया हूँ, यहां मुझे कोई राजनीति नहीं करनी बस लोगों की मदद करनी है. मुझे पहले आतंकवादी कहा गया अब मुझे भ्रष्ट कहा जा रहा है, मुझे चाहे जो कह लो चाहो तो मेरी धरपकड़ कर ले मुझे कोई डर नहीं है. यहाँ सत्ता में होकर भाजपा ने 27 सालो में कुछ नही किया है, अब हम यहाँ अस्पताल बनाएँगे, स्कूल बनाएंगे, बिजली और दवाएं मुफ्त देंगे, साथ ही युवाओं को रोजगार देंगे. भाजपा के पास अब कोई मुद्दे नही है इसीलिए राजनीति कर रही है, लेकिन हम राजनीति नही करेंगे, इसलिए यहाँ जो मोदी जी के नारे लगाएगा हम उनके बच्चों को भी स्कूल में पढ़ाएंगे.

 

Sukesh Letter: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने लेटर जारी कर आरोपों का दिया जवाब, कहा चुनाव के लिए मांगी गई थी फंडिंग

20 World Cup 2022: बीच मैदान में रविचंद्रन अश्विन ने की ऐसी हरकत, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Tags