Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • गुजरात में कल दूसरे चरण के लिए मतदान, सेंट्रल फोर्स की 112 कंपनी तैनात

गुजरात में कल दूसरे चरण के लिए मतदान, सेंट्रल फोर्स की 112 कंपनी तैनात

अहमदाबाद, गुजरात में कल दूसरे चरण के लिए मतदान होना है. ऐसे में, अहमदाबाद में मतदान से पहले पुलिस अधिकारियों ने बैठक की है, इस संबंध में DCP कोमल व्यास ने बताया कि 10,000 से ज्यादा मैन पावर, लगभग 6,000 हॉम गार्ड, सेंट्रल फोर्स की 112 कंपनी यहाँ सुरक्षा के तहत तैनात की गई है. […]

election
inkhbar News
  • Last Updated: December 4, 2022 16:49:02 IST

अहमदाबाद, गुजरात में कल दूसरे चरण के लिए मतदान होना है. ऐसे में, अहमदाबाद में मतदान से पहले पुलिस अधिकारियों ने बैठक की है, इस संबंध में DCP कोमल व्यास ने बताया कि 10,000 से ज्यादा मैन पावर, लगभग 6,000 हॉम गार्ड, सेंट्रल फोर्स की 112 कंपनी यहाँ सुरक्षा के तहत तैनात की गई है. इसके अलावा संवेदनशील जगहों पर रूट मार्च, फ्लैग मार्च किया जा रहा है. वहीं, वाहन चेकिंग भी की जा रही है. कोमल व्यास का कहना है कि सभी लोग निष्पक्ष तरीके से मतदान कर पाएं इसके लिए पुलिस मुस्तैदी के साथ तैनात की गई है.

सबसे गरीब प्रत्याशी

राजकोट पश्चिम से निर्दलीय उम्मीदवार भूपेंद्र भावनभाई पटोलिया पहले चरण के सबसे गरीब प्रत्याशी हैं और इन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति शून्य दिखाई है. भूपेंद्र के पास न तो चल संपत्ति है और न ही अचल संपत्ति है मतलब न तो इनके पास रहने का खुद का कोई घर है और न ही चुनाव में खर्च करने के लिए कोई भी पैसे, यहां तक की पम्पलेट और पोस्टर छपवाने के लिए भी इनके पास पैसे नहीं हैं.

इन लोगों के नाम भी शामिल

राकेश भाई सुरेश भाई गामित: बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर तापी के व्यारा सीट से चुनाव लड़ रहे राकेश भाई सुरेश भाई गामित भी गरीब प्रत्याशियों की लिस्ट में शामिल हैं. राकेश ने अपने हलफनामे में अपने पास कुल एक हजार रुपये की संपत्ति दिखाई है, राकेश के पास न तो खुद का कोई घर है और न ही चलने के लिए गाड़ी या साइकिल, इनके पास भी चुनाव में खर्च करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं हैं.

जयाबेन मेहुलभाई बोरिचा: भावनगर पश्चिम से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं जयाबेन के पास सिर्फ तीन हज़ार रूपये की संपत्ति है और ये रकम भी चल संपत्ति में शामिल है, मतलब इनके पास भी रहने के लिए अपना खुद का घर नहीं है.

समीर फकरुद्दीन शेख: सूरत पूर्व विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे समीर फकरुद्दीन के पास भी ज्यादा दौलत नहीं है और ये भी गरीब प्रत्याशियों की लिस्ट में शामिल हैं. फकरुद्दीन ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास कुल छह हजार 500 रुपये की चल संपत्ति है, बता दें इनके पास भी अचल संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं है, अचल संपत्ति यानी घर, मकान, प्लॉट, खेत व अन्य के नाम पर कुछ भी नहीं है.

 

 

250 पार्षद…15 हजार करोड़ का बजट….जानिए दिल्ली की राजनीति में कितनी महत्वपूर्ण है MCD?

IND vs BAN Live: भारत ने बांग्लादेश को 187 रन का दिया लक्ष्य, लोकेश राहुल ने बनाए सबसे ज्यादा 73 रन

Tags