Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • नवनीत राणा आई बैकफुट पर, हनुमान चालीसा पढ़ने से हटीं पीछे

नवनीत राणा आई बैकफुट पर, हनुमान चालीसा पढ़ने से हटीं पीछे

मुंबई, मुंबई में हनुमान चालीसा के जाप को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. दरअसल, निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का संकल्प लिया था, जिसके बाद से महाराष्ट्र में सियासत गर्माती ही जा रही है. नवनीत राणा ने सुबह 9 बजे […]

Matoshree hanuman chalisa controversy
inkhbar News
  • Last Updated: April 23, 2022 16:09:36 IST

मुंबई, मुंबई में हनुमान चालीसा के जाप को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. दरअसल, निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का संकल्प लिया था, जिसके बाद से महाराष्ट्र में सियासत गर्माती ही जा रही है. नवनीत राणा ने सुबह 9 बजे का वक्त दिया था और इससे पहले की वो मातोश्री जातीं, भारी संख्या में शिवसैनिक उनके घर के बाहर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया.

घर से नहीं निकल पाया राणा दंपती

खार इलाके में सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर शिवसैनिक जमकर हंगामा कर रहे हैं. नवनीत के पति रवि राणा निर्दलीय विधायक हैं, और दोनों ने ही कल मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी, राणा दंपत्ति को इस मामले में मुंबई पुलिस का नोटिस भी मिला लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद नवनीत राणा हनुमान चालीसा के पाठ पर अड़ी हैं.

बता दें राणा दंपति के हनुमान चालीसा के पाठ के फैसले के बाद सीएम के बंगले मातोश्री के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है.

हनुमान चालीसा पाठ के ऐलान के बाद हुआ हंगामा

बता दें कि इससे पहले नवनीत राणा ने ऐलान किया था कि वो शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी. नवनीत के इस ऐलान के बाद ही शिवसैनिकों ने आज उनके आवास के बाहर जमकर हंगामा किया.

राज ठाकरे ने दिया है अल्टीमेटम

गौरतलब है कि महाराष्ट्र की राजनीति में हनुमान चालीसा को लेकर विवाद की शुरूआत मनसे प्रमुख राज ठाकरे के उस भाषण के बाद हुई थी, जिसमें राज ने कहा था कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर को नहीं हटाया गया तो उनके पार्टी के कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. मनसे प्रमुख ने इसे लेकर राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार को 3 मई तक का अल्टीमेटम भी दिया था.

 

पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्मू कश्मीर में क्यों रची गई आतंकी साजिश, DGP दिलबाग सिंह ने बताई वजह