गुरुग्राम. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 की मतगणना के शुरुआती रूझानों में सत्ताधारी मनोहर लाल खट्टर की बीजेपी सरकार को भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलती नजर आ रही है. रूझानों की मानें तो दोनों पार्टियों को बहुमत के आसार नहीं है. जबकि ओम प्रकाश चौटाला की इनेलो से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले दुष्यंत चौटाला की जेजेपी रूझानों में अच्छा प्रदर्शन करती हुई दिख रही है जिससे साफ होता है कि अगर किसी दल को बहुमत नहीं मिलता है तो जेजेपी ही राज्य में अगली सरकार बनवाने में किंगमेकर साबित होगी.
वोटों की गिनती के दौरान जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने भी दावा किया कि उनकी पार्टी सूबे में किंगमेकर की भूमिका निभाएगी. इससे पहले भी दुष्यंत चौटाला कई इंटरव्यू में इस बात को कह चुके हैं. खबर लिखे जाने तक हरियाणा में बीजेपी को 40 सीट, कांग्रेस को 34 सीट, जेजेपी को 9 सीट, इनेलो को 1 सीट और अन्य के खाते में 6 सीट जाती नजर आ रही हैं जो कि त्रिंशुक विधानसभा का संकेत दे रही हैं.