Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Haryana Baroda Seat Election Result 2019 BJP Yogeshwar Dutt Lost: हरियाणा की बड़ौदा विधानसभा सीट पर गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर बीजेपी कैंडिडेट योगेश्वर दत्त हारे, कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा ने 4,840 वोटों से दी पटखनी

Haryana Baroda Seat Election Result 2019 BJP Yogeshwar Dutt Lost: हरियाणा की बड़ौदा विधानसभा सीट पर गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर बीजेपी कैंडिडेट योगेश्वर दत्त हारे, कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा ने 4,840 वोटों से दी पटखनी

Haryana Baroda Seat Election Result 2019 BJP Yogeshwar Dutt Lost: हरियाणा की बड़ौदा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर योगेश्वर दत्त चुनाव हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस कैंडिडेट श्रीकृष्ण हुड्डा ने 4,840 वोटों से शिकस्त दी. बीजेपी की तरफ से योगेश्वर दत्त को जिताने के लिए धुआंधार प्रदर्शन किया गया लेकिन मैट पर बड़े-बड़े पहलवानों को चित करने वाले योगेश्वर दत्त श्रीकृष्ण हुड्डा से पार नहीं पा सके. श्रीकृष्ण हुड्डा इस सीट पर हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार जीत हासिल की है.

Haryana Baroda Seat Election Result 2019 BJP Yogeshwar Dutt Lost
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2019 17:50:15 IST

चंडीगढ़. हरियाणा की बड़ौदा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार योगेश्वर दत्त करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. योगेश्वर को कांग्रेस प्रत्याशी श्रीकृष्ण हुड्डा ने 4,840 वोटों से हरा दिया. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही थी लेकिन बाजी श्रीकृष्ण हुड्डा ने मारी. योगेश्वर दत्त को इस सीट पर कुल 37,350 मत मिले. वहीं श्रीकृष्ण हुड्डा को 42,379 वोट प्राप्त हुए. इस तरह श्रीकृष्ण हुड्डा ने बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को 4,840 वोटों से मात दी. श्रीकृष्ण हुड्डा हैट्रिक लगाते हुए बड़ौदा सीट पर  तीसरी बार चुनाव जीते हैं. 

मैट पर दुनिया के कई पहलवानों को धूल चटाने वाले योगेश्वर दत्त ने हरियाणा चुनाव को देखते हुए सितंबर में बीजेपी का दामन थामा था. उन्हें कुश्ती में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारत सरकार पद्मश्री से नवाज चुकी है. योगेश्वर ने देश और विदेश में कुश्ती में कई पदक अपने नाम किए हैं. उन्होंने लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. साल 2010 और 2014 में योगेश्वर दत्त कॉमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक अपने नाम करने में सफल रहे. साल 2014 में ही योगेश्वर एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा एशियन चैम्पियनशिप और कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे. कुश्ती की विभिन्न प्रतियोगिताओं में योगेश्वर दत्त के नाम 12 पदक दर्ज हैं. जिनमें 8 स्वर्ण दो रजत और दो कांस्य पदक शामिल  हैं. 

पहलवानी में इतिहास रचने वाले योगेश्वर दत्त हरियाणा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सहारे चुनावी  वैतरणी पार होने चाहते थे. लेकिन सियासी समर में वह नाकाम साबित हुए और कांग्रेस के अनुभवी नेता श्रीकृष्ण हुड्डा से मात खा बैठे. 

हरियाणा की बड़ौदा विधानसभा सीट पर कुल मिलाकर 11 कैंडिडेट चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे. जिनमें इंडियन नेशनल लोक दल से जोगिंदर, बहुजन समाज पार्टी से नरेश, बीजेपी से योगेश्वर दत्त, कांग्रेस से श्रीकृष्ण हुड्डा, जननायक जनता पार्टी से भूपिेंदर मलिक, प्रमुख उम्मीवार थे. वैसे कुल मिलाकर इस सीट पर  11 कैंडिडेट चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे. 

ये भी पढ़ें

Haryana Baroda Seat Election Result 2019 BJP Yogeshwar Dutt Lost: हरियाणा की बड़ौदा विधानसभा सीट पर गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर बीजेपी कैंडिडेट योगेश्वर दत्त हारे, कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा ने 4,840 वोटों से दी पटखनी

BJP MLA Saying Any EVM Button Vote BJP Looses: ईवीएम का कोई भी बटन दबाओ वोट बीजेपी को जाएगा बोलने वाले भाजपा उम्मीदवार बक्शीश सिंह तीसरे नंबर पर

Haryana Adampur Seat Results 2019 Kuldeep Bishnoi Defeats Sonali Phogat: हरियाणा आदमपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने टिकटॉक स्टार बीजेपी की सोनाली फोगाट को हराया

Tags