नई दिल्ली. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर रविवार को तीन साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्विटर पर प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों से दूर रहने के टिप्स दिए. हर्षवर्धन ने कहा कि गाजर खाने से स्वास्थ्य को प्रदूषित-संबंधित नुकसान से बचने के लिए शरीर को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त करने में मदद मिलेगी. हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, गाजर खाने से शरीर को विटामिन ए, पोटेशियम और एंटीऑक्सिडेंट मिलते हैं जो भारत में रतौंधी से बचाते हैं. गाजर अन्य प्रदूषण से होने वाले नुकसान से भी बचाता है. केंद्र सरकार ने रविवार को दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की सरकारों के साथ स्थिति की समीक्षा की और घोषणा की कि कैबिनेट सचिव राजीव गौबा दैनिक आधार पर इसकी निगरानी करेंगे.
दिल्ली के बाद, कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 5 नवंबर तक बंद कर दिया गया, क्योंकि इस क्षेत्र में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि हुई है. अधिकारियों ने कहा कि भारी धुंध ने दिल्ली हवाई अड्डे पर एक बड़ा व्यवधान पैदा कर दिया क्योंकि 37 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया और 250 से अधिक प्रस्थान और 300 से अधिक आगमन में देरी हुई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार को शाम 4 बजे 494 था, जो 6 नवंबर 2016 के बाद से उच्चतम 497 था. 37 वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों में से इक्कीस ने एक्यूआई को 490 और 500 के बीच दर्ज किया और वायु नगर, अशोक विहार, आनंद विहार और अरबिंदो मार्ग में वायु गुणवत्ता सेंसर शाम 7 बजे समाप्त हुए.
बता दें कि आज से दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए एक और कदम उठाया जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि दिल्ली में आज से ऑड-इवन लागू किया जा रहा है. हालांकि इसमें दो पहिया वाहन, कैब और महिलाओं को छूट दी गई है और प्राइवेट बसों को भी बढ़ा दिया है. बता दें कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी, आप सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण का मुख्य कारण पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा में किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली को बताया है.
Eating carrots helps the body get Vitamin A, potassium, & antioxidants which protect against night blindness common in India. Carrots also help against other pollution-related harm to health.#EatRightIndia @PMOIndia @MoHFW_INDIA @fssaiindia pic.twitter.com/VPjVfiMpR8
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) November 3, 2019
नासा द्वारा दी जानकारी के मुताबिक पंजाब में सबसे ज्यादा पराली जलाई जा रही है. नीचे दी गई फोटो में लाल निशान बता रहे हैं कि पराली कहां जल रही है.
Also read, ये भी पढ़ें: Delhi Pollution Air Quality Index Today: नहीं थम रहा दिल्ली NCR में वायु प्रदूषण कहर, आईटीओ और लोधी रोड इलाके में AQI 500 के खतरनाक स्तर पर कायम