Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Hijab Ban in Delhi: दिल्ली पहुंचा हिजाब विवाद, साउथ दिल्ली के स्कूलों में धार्मिक पहनावे पर रोक

Hijab Ban in Delhi: दिल्ली पहुंचा हिजाब विवाद, साउथ दिल्ली के स्कूलों में धार्मिक पहनावे पर रोक

Hijab Ban in Delhi: नई दिल्ली, कर्नाटक के उडुपी में छिड़ी हिजाब की लड़ाई अब दिल्ली तक आ गई है. इसी कड़ी में साउथ दिल्ली के एक स्कूल ने नोटिस जारी कर कहा है कि केवल स्‍कूल ड्रेस में ही बच्‍चों को स्‍कूल में एंट्री मिलेगी. नोटिस में आगे कहा गया है कि सिर्फ यूनिफार्म […]

Hijab Ban in Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2022 18:08:28 IST

Hijab Ban in Delhi:

नई दिल्ली, कर्नाटक के उडुपी में छिड़ी हिजाब की लड़ाई अब दिल्ली तक आ गई है. इसी कड़ी में साउथ दिल्ली के एक स्कूल ने नोटिस जारी कर कहा है कि केवल स्‍कूल ड्रेस में ही बच्‍चों को स्‍कूल में एंट्री मिलेगी. नोटिस में आगे कहा गया है कि सिर्फ यूनिफार्म में ही बच्चों को स्कूल में आने की अनुमति दी जाएगी, स्कूल में किसी भी धर्म से जुड़े पोशाक पहनने की अनुमति नहीं (Hijab Ban in Delhi) दी जाएगी.

साउथ दिल्ली के स्कूल ने जारी किया नोटिस

साउथ दिल्ली के स्कूलों में धार्मिक पोशाक न पहनने के संबंध में नोटिस जारी किया गया. नोटिस में कहा गया, “यह देखा जाता है कि कई माता-पिता अपने बच्चों को धार्मिक कपड़ों में स्कूलों में भेज देते हैं, यह ठीक नहीं है. बच्चे यूनिफॉर्म में ही अच्छे दीखते हैं और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम समय-समय स्कूल के यूनिफार्म बदलती रहती है. स्कूलों में यूनिफार्म इस वजह से लागू किए जाते हैं जिससे बच्चों के मन में असामनता का भाव न हो. इसलिए स्कूल में निर्धारित यूनिफार्म का पालन करना ज़रूरी है.”

इसी कड़ी में शैक्षणिक संस्‍थानों में धार्मिक कपड़े का मामला कर्नाटक के एक कॉलेज से शुरू हुआ जो धीरे-धीरे पूरे देश में फैलने लगा. यह मामला फिलहाल हाईकोर्ट है, कई दिनों से इस मामले पर सुनवाई की जा रही है लेकिन इस संबंध में अब तक कोई फैसला नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति ने मदद से किया इनकार, कहा- यूक्रेन को खुद लड़नी होगी लड़ाई