Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Hijab Row: हिजाब विवाद पहुंचा अलीगढ, हिजाब और भगवा गमछा हुआ कॉलेज में बैन

Hijab Row: हिजाब विवाद पहुंचा अलीगढ, हिजाब और भगवा गमछा हुआ कॉलेज में बैन

Hijab Row: अलीगढ़, Hijab Row: कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद का मुद्दा अब तूल पकड़ते जा रहा है. यह विवाद अब अलीगढ़ तक पहुँच गया है. इसी कड़ी में अलीगढ़ धर्म समाज डिग्री कॉलेज में छात्रों ने हिजाब के विरोध में भगवा चोला ओढ़ कर कैंपस में विरोध जताया था और उसके बाद एक […]

Hijab Row
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2022 15:32:01 IST

Hijab Row:

अलीगढ़, Hijab Row: कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद का मुद्दा अब तूल पकड़ते जा रहा है. यह विवाद अब अलीगढ़ तक पहुँच गया है. इसी कड़ी में अलीगढ़ धर्म समाज डिग्री कॉलेज में छात्रों ने हिजाब के विरोध में भगवा चोला ओढ़ कर कैंपस में विरोध जताया था और उसके बाद एक ज्ञापन देकर कॉलेज कैंपस में बुर्का बैन की मांग की गई थी. ऐसे में आनन-फानन में कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज कैंपस में बुर्का, गमछा बैन करते हुए ड्रेस कोड लागू करने के नोटिस चस्पा कर दिया है.

छात्रों ने की हिजाब बैन करने की मांग

धर्म समाज महाविद्यालय के छात्र ने हिजाब विवाद पर बताया कि हिजाब के विरोध में दो दिन पहले छात्रों के एक समूह ने प्रिंसिपल को खत लिखकर हिजाब बैन करने की मांग की थी. और हिजाब के विरोध में ही छात्रों ने कॉलेज में भगवा गमछा ओढ़कर क्लास ली थी, जिसके बाद कॉलेज में हिजाब और भगवा गमछा प्रतिबंधित करने का नोटिस चस्पा कर दिया था. इस नोटिस पर छात्रों का कहना है कि कॉलेज सिर्फ नोटिस जारी न करे बल्कि इस नियम को जल्द से जल्द लागू करे नहीं तो वे फिर से कॉलेज में भगवा गमछा ओढ़कर आएँगे.

कॉलेज प्राचार्य ने कही ये बात

इस मुद्दे पर अलीगढ़ धर्म समाज डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर राजकुमार वर्मा का कहना कि जो विद्यार्थी कॉलेज में चेहरा ढक कर आ रहे हैं उन्हें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्राचार्य ने आगे कहा कि जो छात्र कॉलेज में पढ़ने आ रहे हैं वह चेहरा खोल कर आएं, इसके लिए चीफ प्रॉक्टर से मिलकर एक योजना बनाई है और कॉलेज के बाहर नोटिस चस्पा किया है, जिसके मुताबिक छात्रों को एक निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करना पड़ेगा.

 

यह भी पढ़ें:

Noida Fire: नोएडा के स्पा सेंटर में भीषण आग 2 की दर्दनाक मौत

Russia Terrified by the Solidarity of Western Countries, Withdrawal of Troops : पश्चिमी देशों की एकजुटा से घबराया रूस, सैनिकों की वापसी