Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Hijab Row: हिजाब विवाद के चलते बेंगलुरु, उडुपी समेत कर्नाटक के 9 जिलों में धारा 144 लागू

Hijab Row: हिजाब विवाद के चलते बेंगलुरु, उडुपी समेत कर्नाटक के 9 जिलों में धारा 144 लागू

Hijab Row: बेंगलुरु, Hijab Row: देश भर में हिजाब को लेकर विवाद बढ़ते ही जा रहा है. जगह-जगह इस मुद्दे को लेकर विवाद हो रहा है, जिसके चलते बेंगलुरु, उडुपी समेत कर्नाटक के 9 जिलों में धारा 144 लगा दी गई है. बच्चियों ने छोड़ी परीक्षा कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब […]

Hijab Row
inkhbar News
  • Last Updated: February 15, 2022 20:30:47 IST

Hijab Row:

बेंगलुरु, Hijab Row: देश भर में हिजाब को लेकर विवाद बढ़ते ही जा रहा है. जगह-जगह इस मुद्दे को लेकर विवाद हो रहा है, जिसके चलते बेंगलुरु, उडुपी समेत कर्नाटक के 9 जिलों में धारा 144 लगा दी गई है.

बच्चियों ने छोड़ी परीक्षा

कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब इतना बढ़ गया है कि हिजाब पहनने से मना करने पर छात्राओं ने परीक्षा का ही बहिष्कार कर दिया. राज्य के शिवमोगा जिले में हिजाब पहनने से मना करने पर दो छात्राओं ने स्कूल में परीक्षा का ही बहिष्कार कर दिया. दरअसल, परीक्षा के समय दो छात्राएं हिजाब पहनकर स्कूल आई, लेकिन स्कूल प्रशासन ने हिजाब पहनकर परीक्षा देने की इजाजत नहीं दी, जिसके चलते छात्राएं परीक्षा छोड़कर चली गई. इन दोनों छात्राओं में से एक छात्रा छठवीं की थी तो दूसरी नौवीं की. छात्राओं के अभिभावकों ने इस मामले पर कहा कि उनकी बेटियां पहले भी हिजाब पहनकर स्कूल आई हैं, लेकिन कभी उन्हें हिजाब पहनने से मना नहीं किया गया तो अब क्यों.

हाई कोर्ट में याचिका दायर

इस बीच हिजाब विवाद को लेकर स्कूल- कॉलेज की छात्राओं के वकील मोहम्मद ताहिर ने कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर कर गुजारिश की है कि इस मामले की सुनवाई 28 फरवरी तक स्थगित कर दी जाए क्योंकि उनके मुताबिक राजनीतिक दल हिजाब विवाद का इस्तेमाल मौजूदा विधान सभा चुनावों में एक दूसरे के खिलाफ समुदायों का ध्रुवीकरण और उनके बीच नफरत और हिंसा पैदा करने के लिए कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार