Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • I.N.D.I.A Alliance Meeting: दिल्ली में कल होगी इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक, लालू यादव ने कह दी बड़ी बात

I.N.D.I.A Alliance Meeting: दिल्ली में कल होगी इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक, लालू यादव ने कह दी बड़ी बात

पटना: दिल्ली में कल इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक होगी. इसमें सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. इस बैठक में शामिल होने के लिए 18 दिसंबर को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हुए. दिल्ली जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर मीडिया […]

Lalu Prasad Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2023 13:43:51 IST

पटना: दिल्ली में कल इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक होगी. इसमें सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. इस बैठक में शामिल होने के लिए 18 दिसंबर को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हुए. दिल्ली जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान पीएम मोदी का नाम सुनते ही लालू प्रसाद यादव तमतमा गए।

लालू यादव ने कहा कि कल की होने वाली बैठक में हम लोग शामिल होने जा रहे हैं और वहीं से निर्णय लेंगे. सभी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा और मोदी सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेकेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हम लोग बैठक करेंगे और लोकसभा का चुनाव सभी मिलकर लड़ेंगे. इस दौरान मीडिया के सवाल पर कि पीएम मोदी कह रहे हैं कि 2024 में वो दोबारा सत्ता में आएंगे, इस पर लालू यादव भड़क गए और उन्होंने कहा कि रोज यही बात पूछते हैं. क्या है नरेंद्र मोदी? आएंगे तो आओ।

कल की बैठक में सीएम नीतीश कुमार भी होंगे शामिल

19 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. नीतीश कुमार आज शाम में दिल्ली के लिए रवाना होंगे. आज दिन में जनता दरबार का उनका कार्यक्रम था इसी वजह से शाम में दिल्ली जाने का प्लान बना है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन