Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • India-Japan Summit: भारत में 3.2 लाख करोड़ का निवेश करेगा जापान

India-Japan Summit: भारत में 3.2 लाख करोड़ का निवेश करेगा जापान

India-Japan Summit:  नई दिल्ली, 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन (India-Japan Summit) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Japanese PM Fumio Kishida) की भारत से पुरानी दोस्ती रही है. पीएम मोदी ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्हें उनके साथ विचारों का आदान-प्रदान करने का […]

India-Japan Summit
inkhbar News
  • Last Updated: March 19, 2022 21:04:51 IST

India-Japan Summit: 

नई दिल्ली, 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन (India-Japan Summit) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Japanese PM Fumio Kishida) की भारत से पुरानी दोस्ती रही है. पीएम मोदी ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्हें उनके साथ विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर मिला है जब वे जापान के विदेश मंत्री थे. बता दें जापान भारत में अगले पांच वर्षों में 5 ट्रिलियन येन या 3.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने वाला है.

भारत-जापान के आर्थिक साझेदारी में प्रगति हुई- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-जापान शिखार सम्मेलन के दौरान कहा कि बीते कुछ सालों में भारत-जापान के बीच आर्थिक साझेदारी में प्रगति हुई है. पीएम ने बताया कि जापान भारत में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है, और भारत-जापान मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर पर ‘वन टीम-वन प्रोजेक्ट’ के तहत एक रूप में काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत और जापान एक सुरक्षित, विश्वसनीय, आशा के अनुरूप और स्थायी ऊर्जा आपूर्ति के महत्व को भली-भांति समझते हैं और सतत आर्थिक विकास हासिल करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए यह समझना आवश्यक भी है.

भारत में निवेश करेगा जापान

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि जापान भारत में अगले पांच वर्षों में 5 ट्रिलियन येन या 3.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने वाला है. पीएम मोदी ने कहा कि आज की दोनों देशों के बीच की चर्चा ने भारत और जापान के आपसी सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त किया.

बता दें इससे पहले प्रधानमंत्र मोदी ने किशिदा के जापानी प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद अक्टूबर 2021 में उनसे बातचीत की थी.

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!