Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • India Pakistan War On Socail Media Reaction: पाकिस्तान रेल मंत्री शेख राशिद के भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की बात पर बोला सोशल मीडिया, पाक कर रहा अपनी बर्बादी की भविष्यवाणी

India Pakistan War On Socail Media Reaction: पाकिस्तान रेल मंत्री शेख राशिद के भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की बात पर बोला सोशल मीडिया, पाक कर रहा अपनी बर्बादी की भविष्यवाणी

India Pakistan War On Socail Media Reaction:रेल मंत्री शेख राशीद अहमद ने बुधवार को भविष्यवाणी की कि पाकिस्तान और भारत के बीच पूर्ण युद्ध अक्टूबर या नवंबर महीने में होने की संभावना है. रावलपिंडी में एक समारोह को संबोधित करते हुए, गीदड़ भभकी देते हुए पाक मंत्री रशीद ने कहा कि अंतिम स्वतंत्रता संग्राम का समय आ गया है और भारत के साथ युद्ध इस बार आखिरी होगा. जिसके बाद सोशल मीडिया ने उनकी जमकर क्लास लगा दी है.

India Pakistan War On Socail Media Reaction
inkhbar News
  • Last Updated: August 28, 2019 16:49:09 IST

नई दिल्ली. India Pakistan War On Socail Media Reaction: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते लगातार खराब होते जा रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान सरकार में रेल मंत्री शेख रशीद ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की भविष्यवाणी की है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. पाक सरकार में रेल मंत्री शेख रशीद ने कहा कि मैं अक्टूबर-नवंबर में भारत-पाक के बीच युद्ध होता देख रहा हूं, और आज यहां पर कौम को तैयार करने के लिए आया हूं. साथ ही पाक रेल मंत्री ने कहा कि हमारी सेना के पास जो हथियार हैं, वो दिखाने के लिए नहीं बल्कि इस्तेमाल करने के लिए हैं. पाकिस्तानी मंत्री ने आगे कहा कि हमे कश्मीर के लोगों के साथ खड़ा होना होगा और वे मुहरर्म के बाद कश्मीर जाएंगे.

पाक मंत्री के इस बयान के बाद सोशल मीडिया ने उनकी जमकर क्लास लगा दी. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पाकिस्तान अपनी बर्बादी की भविष्यवाणी कर रहा है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि भारत में दीवाली मनेगी पाकिस्तान में दिवाला. सोशल मीडिया पर लोग मजेदार मीम्स बनाकर पाकिस्तान का जमकर मजाक बना रहे हैं. 

https://twitter.com/Insane_Suraj/status/1166648335865798656

पाक सरकार में रेल मंत्री शेख रशीद द्वारा युद्द की धमकी दिए जाने के बाद पाकिस्तान के लोगों द्वारा सोशल मीडिया ट्विटर पर बायकॉट इंडियन प्रोडक्ट ट्रेंड कराया जा रहा है. इसके जवाब में भारतीय यूजर ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान द्वारा ट्रेंड कराए जा रहे #BoycottIndianProducts की क्लास लगा दी है.

https://twitter.com/RahulKa75704005/status/1166542931139809280

Sheikh Rashid Ahmed on India Pakistan War: पाकिस्तान रेल मंत्री शेख राशिद बोले- अक्टूबर-नवंबर में होगा भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध, कराची में मिसाइल टेस्ट के लिए नोटम अलर्ट जारी

Pak Minister Sheikh Rasheed On Gandhi Nehru: नरेंद्र मोदी से डरे पाकिस्तानी मंत्री शेख राशिद को क्यों याद आ रहे हैं जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी

Tags