नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशू प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट आ गई है. मेडिकल रिपोर्ट में उनके मुंह पर चोट और सूजन की पुष्टि हुई है. बता दें कि अंशू प्रकाश ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी(आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान और एक अन्य विधायक ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने उनके सरकारी आवास में उनसे मारपीट की.
जिसके बाद पुलिस ने आप विधायक प्रकाश जरवाल को गिरफ्तार किया था, वहीं इससे पहले इसी मामले की पूछताछ के लिए पुलिस केजरीवाल के मुख्य सलाहकार वी के जैन को हिरासत में लिया था हालांकि हिरासत में लेने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था. वहीं आप विधायक ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था अब उन्हें तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा.
अंशु प्रकाश की शिकायत के बाद पुलिस ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. एफआईआर के अनुसार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ 120 बी(आपराधिक साजिश) 186(सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालना), 323(प्रताड़ित करना) के अलावा 352, 504, 506(बी), 120(बी), 34 और 353 (सरकारी अधिकारी को प्रताड़ित करना) संबंधी धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- AAP Vs Chief secretary Live Updates: आप विधायक अमानतुत्ला खान ने किया सरेंडर, कहा- सरकार गिराने की साजिश हो रही है