Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • हिंसा के पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश? मणिपुर हिंसा को लेकर सीएम बीरेन सिंह का बयान

हिंसा के पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश? मणिपुर हिंसा को लेकर सीएम बीरेन सिंह का बयान

इंफाल। मणिपुर हिंसा अभी भी जारी है, वहीं अब मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का बयान सामने आया है। मणिपुर की स्थिति को लेकर उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहा हैं। केंद्र की तरफ से पैरा मिलिट्री फोर्स की 40 कंपनियां यहां आ चुकी है। सीएम […]

हिंसा के पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश? मणिपुर हिंसा को लेकर सीएम बीरेन सिंह का बयान
inkhbar News
  • Last Updated: July 1, 2023 21:33:18 IST

इंफाल। मणिपुर हिंसा अभी भी जारी है, वहीं अब मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का बयान सामने आया है। मणिपुर की स्थिति को लेकर उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहा हैं। केंद्र की तरफ से पैरा मिलिट्री फोर्स की 40 कंपनियां यहां आ चुकी है।

सीएम ने क्या कहा ?

सीएम ने कहा कि मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर केंद्र और और राज्य सरकार द्वारा लगातार स्थिति को सामान्य करने की कोशिश हो रही है। केंद्र सरकार की ओर से 40 से ज्यादा कंपनियां यहां आ चुकी है। इसके अलावा खाद्य सामग्री भी पर्याप्त मात्रा में है। साथ ही मुख्यमंत्री ने हिंसा के पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश होने की आशंका जताई है।

हिंसा के पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश?

मणिपुर में जारी हिंसा के पीछे किसी अंतरराष्ट्रीय संगठन की भूमिका होने के सवाल पर बीरेन सिंह ने कहा कि हमारा राज्य म्यांमार का पड़ोसी है। पास में चीन भी है। हमारी करीब 398 किलोमीटर की सीमाएं बिना किसी सुरक्षा के है। भारतीय सुरक्षा बल की वहां मौजूदगी तो है लेकिन इतने बड़े क्षेत्र की सुरक्षा नहीं की जा सकती है। लेकिन आज जो मणिपुर में हो रहा है कि हम न तो किसी साजिश से इनकार कर सकते हैं और न दृढ़ता से किसी बात की पुष्टि कर सकते हैं।