Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • हिमाचल प्रदेश में CM जयराम ठाकुर के साथ कैबिनेट मंत्रियों ने भी ली शपथ

हिमाचल प्रदेश में CM जयराम ठाकुर के साथ कैबिनेट मंत्रियों ने भी ली शपथ

हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद हैं.

Vipin Kumar
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2017 09:31:24 IST

शिमला. जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. जिसके बाद कैबिनेट के अन्य मंत्री भी शपथ ले रहे हैं. महेंद्र सिंह, किशन कपूर,  सुरेश भारद्वाज, अनिल शर्मा, सरवीन चौधरी ,राम लाल मारकण्डा,  विपिन सिंह परमार, गोविंद ठाकुर, राजीव सैजल, वीरेंद्र कंवर व वीरेंद्र सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. वहीं डॉ. बिंदल को स्पीकर और सरकाघाट से तीसरी बार विधायक बने कर्नल इंद्रसिंह डिप्टी स्पीकर हो सकते हैं. शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे. इसके अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ और भी कई केंदीय मंत्री और मुख्य मंत्री भी शामिल रहे

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल के चुनाव हारने के बाद जयराम ठाकुर के नाम पर मुहर लगी है. रविवार को शिमला में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में ठाकुर को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया. आज सीएम जय राम ठाकुर के साथ उनकी कैबिनेट में सुरेश भारद्वाज, महेंद्र सिंह, अनिल शर्मा, सरवीण चौधरी, रामलाल मार्कण्डे, विपिन परमार, वीरेंद्र कंवर, राजीव सहजल, विक्रम सिंह जरयाल और गोबिंद ठाकुर को शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा डॉ बिंदल को स्पीकर और कर्नल इंद्रसिंह डिप्टी स्पीकर हो सकते हैं.

 

बता दें कि साल 2017 में 68 सीटों वाली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस 21 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. बीजेपी को चुनाव में जीत तो जरूर मिली लेकिन उसके सामने सबसे बड़ी मुश्किल ये खड़ी हो गई की पार्टी की ओर से चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए गए प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर सीट से चुनाव हार गए हैं.

जयराम ठाकुर आज लेंगे हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रहेंगे मौजूद

https://youtu.be/-KsaBs2YZZY

Tags