Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • हत्याएं करवाती हैं लेशी सिंह, नहीं हटाई गई तो मैं दूँगी इस्तीफ़ा- JDU विधायक बीमा भारती

हत्याएं करवाती हैं लेशी सिंह, नहीं हटाई गई तो मैं दूँगी इस्तीफ़ा- JDU विधायक बीमा भारती

पटना, बिहार में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही जेडीयू में घमासान भी मच गया है, एक तरफ नीतीश कुमार और उनका सुशासन मॉडल एक से एक दागी मंत्रियों के शपथ लेने के बाद से सवालों में घिरा हुआ है, तो उधर उनकी अपनी पार्टी में ही घमासान जारी है. जेडीयू विधायक और […]

Bihar political crisis
inkhbar News
  • Last Updated: August 17, 2022 19:34:40 IST

पटना, बिहार में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही जेडीयू में घमासान भी मच गया है, एक तरफ नीतीश कुमार और उनका सुशासन मॉडल एक से एक दागी मंत्रियों के शपथ लेने के बाद से सवालों में घिरा हुआ है, तो उधर उनकी अपनी पार्टी में ही घमासान जारी है. जेडीयू विधायक और पूर्व मंत्री बीमा भारती ने मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन्हें मंत्री पद से हटाए जाने की मांग की है. बीमा भारती ने कहा है कि लेसी सिंह के इशारे पर ही पूर्णिया इलाके में हत्या होती हैं, उन्होंने लेसी सिंह पर हत्याएं करवाने का आरोप लगाया है.

बीमा भारती ने लगाया ये आरोप

बीमा भारती ने कहा कि नीतीश कुमार लेसी सिंह को मंत्रिमंडल से हटाए वरना, वह जेडीयू विधायक के पद से भी इस्तीफा दे देंगी. उनका आरोप है कि मंत्री लेशी सिंह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहती हैं उन्होंने ये भी कहा कि उनकी बेटी को भी लेसी सिंह ने ही हरवाया है. इसके बाद से लेसी सिंह उन्हें परेशान कर रही हैं. उनका आरोप है कि लेसी सिंह के विरोध में जो भी बोलता है वो उसकी हत्या करवा देती हैं.

कौन हैं लेसी सिंह

जेडीयू कोटे से लेसी सिंह एक बार फिर से मंत्री बनी हैं, इससे पहले नीतीश की अगुवाई वाली एनडीए सरकार में भी लेसी खाद्य-उपभोक्ता मंत्री पद का जिम्मा संभाल रही थीं. नीतीश कुमार के साथ लेसी सिंह समता पार्टी के जमाने से जुड़ी हुई हैं, लेसी सीमांचल से आती हैं और धमदाहा विधानसभा सीट से विधायक हैं. सिंह साल 2014 में आपदा प्रबंधन और समाज कल्याण मंत्री बनी थीं. पूर्णिया के सरसी में लेसी सिंह का जन्म 5 जनवरी 1974 को हुआ था, सिंह यादव समुदाय से आती हैं. बीते दिन ही उन्होंने नीतीश कैबिनेट में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का जिम्मा संभाला है.

 

जम्मू: सिदरा में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस