Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Karnataka Election Result 2023: कांग्रेस को लेकर कह दी ये बड़ी बात, कर्नाटक रिजल्ट पर ओवैसी का बयान

Karnataka Election Result 2023: कांग्रेस को लेकर कह दी ये बड़ी बात, कर्नाटक रिजल्ट पर ओवैसी का बयान

नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव के परिणाम आने के बाद पार्टी में ख़ुशी की लहर है. कांग्रेस ने इस विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है. कांग्रेस की इस जीत के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का पहला बयान सामने आया है. रविवार (14 मई) को अपने बयान में ओवैसी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 14, 2023 22:35:44 IST

नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव के परिणाम आने के बाद पार्टी में ख़ुशी की लहर है. कांग्रेस ने इस विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है. कांग्रेस की इस जीत के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का पहला बयान सामने आया है. रविवार (14 मई) को अपने बयान में ओवैसी ने कहा की उन्हें उम्मीद है कि चुनाव से पहले जनता के लिए किए गए अपने वादों को कांग्रेस पूरा करेगी.

ओवैसी ने आगे कहा, कर्नाटक के नतीजों में, जीत में शामिल हमारी पार्टी के दो उम्मीदवार भी थे. मैं वहां की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं उन्होंने हमारी पार्टी के उम्मीदवारों को वोट दिया, बहरहाल हम जीत नहीं पाए पर आगे हम और मेहनत करेंगे… हमारे हौसले इतनी जल्दी पराजित नहीं हो सकते.”

 

AIMIM मजबूत करने का कार्य चलता रहेगा

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “कांग्रेस को अच्छे वोटों से जीताकर कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को सत्ता में लाने का जो फैसला लिया है. मुझे उम्मीद है की कांग्रेस जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करेगी. वहीं कर्नाटक समेत तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में जनता के उत्थान के लिए AIMIM को मजबूत करने का काम जारी रहेगा.”

 

कांग्रेस विधायक दल (CLP)) की हुई बैठक

बता दें कि चुनाव नतीजों के बीच कर्नाटक में मुख्यमंत्री को चुनने के लिए रविवार के दिन बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल में कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक रखी गयी है. वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री के लिए वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया और कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार का नाम सुर्ख़ियों में है.