Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • कर्नाटक चुनाव: प्रियंका गांधी ने दादी इंदिरा को किया याद, कहा- उन्होंने कभी जनता का भरोसा नहीं तोड़ा

कर्नाटक चुनाव: प्रियंका गांधी ने दादी इंदिरा को किया याद, कहा- उन्होंने कभी जनता का भरोसा नहीं तोड़ा

बेंगलुरू: कर्नाटक चुनाव पास आते ही कई पार्टियां वोटर्स को लुभाने के लिए चुनाव प्रचार में अपनी पूरी जान लगा रही है. इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी कर्नाटक के दौरे पर हैं. इस दौरान कर्नाटक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कल मंगलवार (25 अप्रैल) को कहा […]

Priyanka Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2023 09:47:28 IST

बेंगलुरू: कर्नाटक चुनाव पास आते ही कई पार्टियां वोटर्स को लुभाने के लिए चुनाव प्रचार में अपनी पूरी जान लगा रही है. इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी कर्नाटक के दौरे पर हैं. इस दौरान कर्नाटक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कल मंगलवार (25 अप्रैल) को कहा कि उनकी दादी और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने लोगों का भरोसा कभी नहीं तोड़ा. दरअसल एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि इंदिरा गांधी को आप सभी जानते हैं, उनकी खासियत थी कि उन्होंने कभी आपका विश्वास नहीं तोड़ा. आज अगर आप मुझ पर भरोसा करते हैं तो वह इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं के कारण है, जिन्होंने असल में आप सभी के लिए काम किया.

प्रियंका गांधी ने दिया ये बयान

बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य के लोगों से आग्रह किया कि वे उनकी बातों में ना आए बल्कि वोट मांगने वाले नेताओं के ‘विवेक’ को देखें. प्रियंका ने आगे कहा कि पीएम यहां आए और कहा कि विपक्ष के नेता उनकी कब्र खोदना चाहते हैं, यह कैसी बात है? देश का हर नागरिक चाहेगा कि पीएम (Prime Minister) का स्वास्थ्य ठीक रहे. प्रियंका का कहना है कि कर्नाटक के लोगों को किसी नेता के कहने पर नहीं बल्कि अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट देना चाहिए. वहीं राज्य में सीएम बोम्मई के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर तीखा निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पिछली बार जनता ने जेडीएस (JDS) और कांग्रेस (Congress) को चुना था लेकिन भाजपा ने पैसे के बल से सरकार को चुरा लिया.

चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका ने आगे कहा कि कर्नाटक राज्य में एक भ्रष्ट सरकार चलाई जा रही है जिसने जनता के लिए कुछ नहीं किया है. केंद्र सरकार को निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि कर्नाटक को एक भ्रष्ट सरकार चला रही है और यह एक ऐसी सरकार है जिसने लोगों के हित के लिए कुछ भी नहीं किया है. हम ऐसी सरकार मांगते हैं जो जनता के लिए काम करे. बीजेपी ने कर्नाटक के लोगों के लिए कोई काम नहीं किया. खबर के मुताबिक रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कर्नाटक की मौजूदा भाजपा सरकार को निशाना बनाते हुए दावा किया कि अगले महीने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार घटकर 40 सीटों पर आ जाएगी.

यह भी पढ़े : 

KKBKKJ : दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने पकड़ी तेज रफ़्तार, वीकेंड पर कर सकती है धमाल

Raghav-Parineeti: परिणीति संग रिश्ते को लेकर राघव चड्ढा ने तोड़ी चुप्पी!, कहा- आगे और जश्न मनाने के कई मौके मिलेंगे