Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • BS Yeddyurappa Audio Tape Controversy: कर्नाटक ऑडियो टेप विवाद में बैकफुट पर बीजेपी, येदियुरप्पा ने स्वीकारा जेडीएस विधायक के बेटे से मुलाकात की बात

BS Yeddyurappa Audio Tape Controversy: कर्नाटक ऑडियो टेप विवाद में बैकफुट पर बीजेपी, येदियुरप्पा ने स्वीकारा जेडीएस विधायक के बेटे से मुलाकात की बात

BS Yeddyurappa Audio Tape Controversy: कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच जेडीएस की ओर जारी किए ऑडियो टेप विवाद में बीजेपी बैकफुट पर आ गई है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा ने जेडीएस विधायक के बेटे से मुलाकात की बात स्वीकार कर ली है. बता दें कि इस ऑडियो टेप में येदियुरप्पा विधायक को 25 करोड़ और मंत्रीपद देने की बात कहते हुए सुने जा रहे हैं.

BS Yeddyurappa Audio Tape Controversy:
inkhbar News
  • Last Updated: February 10, 2019 14:29:17 IST

बेंगलुरु. BS Yeddyurappa Audio Tape Controversy: कर्नाटक के सियासी नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है. राज्य में पूर्व सीएम और कर्नाटक बीजेपी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने जनता दल सेक्लयुर (जेडीएस) के विधायक नगनगौड़ा के बेटे शरणगौड़ा से मुलाकात की थी. येदियुरप्पा के इसी मुलाकात की ऑडियो टेप मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने जारी करते हुए भाजपा पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया था.

दक्षिण में पहली बार कमल को खिलाने वाले बीएस येदियुरप्पा इस ऑडियो टेप के बाद मुश्किल में हैं. बता दें कि बीते शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक ऑडियो टेप जारी किया था. इसमें कथित तौर पर बीएस येदियुरप्पा एक विधायक को 25 करोड़ रुपये और मंत्री पद की पेशकश करते सुने जा रहे थे. टेप सामने आने के बाद कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं ने भाजपा पर सरकार गिराने की कोशिशें करने का आरोप लगाया था.

ऑडियो टेप जारी होने के बाद शुरुआत में भाजपा नेता ने इसे फर्जी बताया था. लेकिन अब बीएस येदियुरप्पा ने स्वयं माना है कि उन्होंने जेडीएस विधायक नगनगौड़ा के बेटे शरणगौड़ा से मुलाकात की. येदियुरप्पा ने आगे कहा कि शरणगौड़ा ने उनसे मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के कहने पर मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान शरणगौड़ा ने हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया.

येदियुरप्पा ने आगे कहा कि शरणगौड़ा के साथ बातचीत को एडिट कर इस ऑडियो टेप को बनाया गया है. बातचीत के बड़े हिस्से को काटा गया है. येदियुरप्पा में कहा कि मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने उन्हें साजिशन बदनाम करने के लिए यह षडयंत्र रचा है. विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार के बारे में बताते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि वो एक ईमानदार व्यक्ति हैं. मैंने उन्हें कुछ भी ऑफर नहीं किया है.

Congress Press Conference: कर्नाटक में विधायक खरीद टेप पर भड़की कांग्रेस, पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी से रणदीप सुरजेवाला ने पूछे ये सवाल

Siddaramaiah alleges BJP: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का बड़ा आरोप, कांग्रेस के विधायकों को 50 करोड़ रुपये की पेशकश कर रही है बीजेपी 

Tags