Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • कर्नाटक में भाजपा का डंका, निर्मला सीतारमण भी जीती!

कर्नाटक में भाजपा का डंका, निर्मला सीतारमण भी जीती!

बेंगलुरु, चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ, इसके बाद वोटों की गिनती हुई, जिसमें राजस्थान में कुल 4 सीटों के लिए चुनाव हुए, यहां कांग्रेस ने तीन सीटें जीती जबकि भाजपा एक ही सीट पर अपनी जीत दर्ज करवा पाई. वहीं, कर्नाटक में तीन सीटों में से दो पर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2022 22:11:18 IST

बेंगलुरु, चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ, इसके बाद वोटों की गिनती हुई, जिसमें राजस्थान में कुल 4 सीटों के लिए चुनाव हुए, यहां कांग्रेस ने तीन सीटें जीती जबकि भाजपा एक ही सीट पर अपनी जीत दर्ज करवा पाई. वहीं, कर्नाटक में तीन सीटों में से दो पर भाजपा जीती जबकि एक पर कांग्रेस ने जीत हासिल की. भाजपा की निर्मला सीतारमण और जग्गेश को जीत मिली है जबकि कांग्रेस के जयराम रमेश ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा हरियाणा की 2 और महाराष्ट्र की 6 सीटों पर वोटिंग हुई हैं, जिसके नतीजे आना अभी बाकी है.

किसे कितने वोट मिलें ?

बता दें मतगणना के दूसरे दौर में जग्गेश को 44, जयराम रमेश को 46, निर्मला सीतारमण को 46, कुपेंद्र रेड्डी को 30, मंसूर अली खान को 25, लहर सिंह को 33 वोट मिले हैं. दरअसल, राज्यसभा की 57 सीटों पर चुनाव होने थे, लेकिन 41 सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, शुक्रवार को चारों राज्यों में वोटिंग को लेकर उठापटक देखी गई.

श्रीनिवास गौड़ा ने की क्रॉस वोटिंग

JD(S) विधायक श्रीनिवास गौड़ा जब विधानसभा परिसर से वोट देकर बाहर निकल रहे थे तो उनसे पूछा गया कि उन्होंने किसे वोट दिया? इस पर उन्होंने कहा, “मैंने तो कांग्रेस को वोट दिया है.” जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने जवाब दिया, “क्योंकि आई लव कांग्रेस (मैं कांग्रेस से बहुत प्यार करता हूँ).” वह पहले भी कह चुके हैं कि वह एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाले जद (एस) को छोड़ कर बहुत जल्द कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं.

कांग्रेस ने भाजपा को और मजबूत किया

जद (एस) के अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने क्रॉस वोटिंग की पुष्टि करते हुए बताया कि पार्टी के 32 में से दो विधायक पार्टी के खिलाफ गए और कांग्रेस को वोट दिया. उन्होंने कहा, “हमारी जैसी धर्मनिरपेक्ष पार्टी का समर्थन न करके कांग्रेस ने भाजपा को और मजबूत कर दिया है.”

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें