Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • केजरीवाल- पंजाब में आप सरकार को रिश्वत देने पहुंच रहे हैं माफिया, कांग्रेस ने कहा- नामों का हो खुलासा

केजरीवाल- पंजाब में आप सरकार को रिश्वत देने पहुंच रहे हैं माफिया, कांग्रेस ने कहा- नामों का हो खुलासा

पंजाब। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गंभीर दावे किए हैं. उनके मुताबिक पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद कई बड़े माफियाओं ने उनसे संपर्क किया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान, मंत्रियों, पार्टी विधायकों और नेताओं को रिश्वत की पेशकश की गई है. वही पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष […]

bhagwant mann-kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2022 14:14:44 IST

पंजाब। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गंभीर दावे किए हैं. उनके मुताबिक पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद कई बड़े माफियाओं ने उनसे संपर्क किया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान, मंत्रियों, पार्टी विधायकों और नेताओं को रिश्वत की पेशकश की गई है. वही पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने केजरीवाल के दावे पर सवाल उठाया है. साथ ही उन माफियाओं के नाम बताने की भी मांग की गई है.

नामों को हो पर्दाफाश

पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने केजरीवाल और राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान से रिश्वत देने की पेशकश करने वाले माफिया का पर्दाफाश करने को कहा है. वडिंग ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है. मान और केजरीवाल दोनों को जवाब देना चाहिए. राजा वडिंग ने पूछा है जब आप (केजरीवाल और मान) जानते हैं कि माफिया को कौन चला रहा है, तो आप उनका नाम क्यों नहीं ले रहे हैं. केजरीवाल ने कहा था, ‘पंजाब को लूटने वालेबड़े माफिया मेरे पास आने लगे हैं. वे मुख्यमंत्री मान, हमारे मंत्रियों, विधायकों, पार्टी पदाधिकारियों से पूछ रहे हैं कि आपकी पार्टी में ऐसा कौन सा सिस्टम है, जिससे रिश्वत देकर संपर्क किया जा सकता है. हमने उन सभी को ईमानदारी से काम करने को कहा है. उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर वह नहीं माने तो उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा.

हमने मुफ्त बिजली का वादा पूरा किया

केजरीवाल ने कहा था, “आप ने पंजाब में अपना पहला चुनावी वादा पूरा किया है और वह राज्य की प्रगति में धन की कमी नहीं होने देगी”. कहा 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की गई. गौरतलब है कि आप ने पिछले महीने पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 विधानसभा क्षेत्रों में से 92 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी.

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल