लक्षद्वीप. लक्षद्वीप की एकमात्र लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मतगणना शुरू होने पर रुझानों से कौन उम्मीदवार आगे कौन पीछे की स्थिति साफ होगी. वहीं अंतिम नतीजें आने पर पीएम नरेंद्र मोदी की बीजेपी नीत एनडीए और राहुल गांधी की कांग्रेस नीत यूपीए और अन्य दलों के प्रत्याशियों की हार जीत का फैसला होगा. भारत के सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप की लोकसभा सीट पर मतों की गिनती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लक्षद्वीप लोकसभा सीट से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से मोहम्मद फैजल दोबारा चुनावी ताल ठोक रहे हैं. सीपीआई से अली अकबर, सीपीआईएम से शरीफ खान, जनता दल (यूनाइटेड) से मोहम्मद शादिक, और भाजपा से हाजी अब्दुल खादर को उम्मीदवार बनाया हैं.
लक्षद्वीप लोकसभा सीट पर पहली बार साल 1967 में चुनाव हुए थे, इससे पहले यहां राष्ट्रपति लोकसभा के एक सदस्य को नामित करते थे. साल 1967 में पहली बार हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी पदनाथ मोहम्मद सईद ने जीत दर्ज की थी. जिसके बाद साल 2004 तक सईद ने इस सीट से लगातार 10 बार जीत हासिल की. लक्षद्वीप लोकसभा सीट पर कांग्रेस और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी का दबदबा है. जबकि भारतीय जनता पार्टी, सीपीआईएम और सीपीआई जैसे कई दलों का यहां नाम मात्र अस्तित्व है.
साल 2014 लोकसभा चुनाव में लक्षद्वीप सीट पर 86. 61 फीसदी वोटिंग हुई ती जिसमें नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के पीपी मोहम्मद फैजल ने भारी मतों के साथ जीत की थी. इस चुनाव में मोहम्मद फैजल को 21 हजार 665 वोट मिले थे और 50.11 फीसदी वोट शेयर रहा था, जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस पार्टी के मुहम्मद हमदुल्ला सईद को 20 हजार 130 मत मिले थे.