Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • मिशन 2024 : कल सोनिया गांधी से मिल सकते हैं लालू-नीतीश, विपक्ष एक

मिशन 2024 : कल सोनिया गांधी से मिल सकते हैं लालू-नीतीश, विपक्ष एक

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के रविवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की खबर सामने आ रही है. शनिवार को लालू प्रसाद यादव अपने इलाज के लिए दिल्ली रवाना हुए थे जहां उन्होंने दिल्ली जाने से पहले बिहार से भाजपा का सफाया होने […]

Lalu prasaad yaadav and Nitish kumar meeting with soniya gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2022 21:18:44 IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के रविवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की खबर सामने आ रही है. शनिवार को लालू प्रसाद यादव अपने इलाज के लिए दिल्ली रवाना हुए थे जहां उन्होंने दिल्ली जाने से पहले बिहार से भाजपा का सफाया होने की बात कही थी.

बिहार से होगा भाजपा का सफाया?

शनिवार को बिहार के सत्तारूढ़ महागठबंधन पर हमला करने पर लालू प्रसाद ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. दिल्ली रवाना होने से पहले लालू ने पटना हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए कहा , ‘ आप बिल्कुल चिंता मत कीजिए, बिहार से भाजपा का सफाया हो जाएगा।’ बता दें, शुक्रवार को पटना हवाई अड्डे पर उनसे पत्रकारों ने शाह द्वारा पूर्णिया रैली में बिहार महागठबंधन सरकार को लेकर की गई आलोचना पर सवाल किया था. इसी के जवाब में उन्होंने ऐसा कहा था.

अमित शाह पर क्या बोले लालू?

दिल्ली में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राजद प्रमुख ने कहा, ‘ अमित शाह बिल्कुल बौखलाए हुए हैं. बिहार में अब उनकी सरकार हटा दी गयी है. साल 2024 में भाजपा का सफाया हो जाएगा. इसलिए वह वहाँ दौड़ते हुए जा रहे हैं और जंगलराज जैसी बातें कह रहे हैं.’ इसके बाद वह आगे कहते हैं कि ‘शाह जब गुजरात में थे तो उन्होंने क्या किया, तब वहां जंगल राज था.’ इस दौरान जब लालू प्रसाद से सवाल किया गया कि भाजपा कह रही है नीतीश कुमार सत्ता पाने के बाद राजद को त्याग देंगे तो उन्होंने जवाब दिया कि वह दोनों साथ हैं.

विपक्षी एकता पर लालू का पक्ष

इसके अलावा लालू यादव कहते हैं कि ‘हम विपक्षी एकता के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.’ वह आगे बताते हैं कि उनकी (सोनिया गांधी के साथ) बैठक का एकमात्र यही लक्ष्य है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि हरियाणा में एक रैली में सीएम नीतीश कुमार और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का साथ में हिस्सा लेने का कार्यक्रम भी है. पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला द्वारा इस रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी विपक्षी नेताओं के साथ आने की संभावना भी है.

बता दें, इस समय चारा घोटाला, स्वास्थ्य समस्या और कई मामलों में कानूनी कार्रवाई को देखते हुए लालू यादव राजनीति से दूर हैं. लेकिन 2024 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि विपक्ष एकजुटता मिशन को लेकर लालू प्रसाद यादव दिल्ली में कल यानी रविवार को नीतीश कुमार के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव