Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • एक महीने में गिर जाएगी मोदी सरकार, कार्यकर्ता रहें तैयार: लालू यादव

एक महीने में गिर जाएगी मोदी सरकार, कार्यकर्ता रहें तैयार: लालू यादव

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. संबोधन के दौरान उन्होंने दावा किया कि अगस्त महीने तक केंद्र की मोदी सरकार गिर जाएगी. सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे इसके लिए तैयार रहें. स्थापना दिवस के मौके पर […]

RJD Foundation Day
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2024 20:24:00 IST
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. संबोधन के दौरान उन्होंने दावा किया कि अगस्त महीने तक केंद्र की मोदी सरकार गिर जाएगी. सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे इसके लिए तैयार रहें. स्थापना दिवस के मौके पर तेजस्वी यादव भी बीजेपी और नीतिश कुमार पर हमलावर रहे. 

लालू का दावा, अगस्त तक गिर जाएगी मोदी सरकार

आरजेडी के स्थापना दिवस पर प्रदेश की भारी भीड़ कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची. पार्टी मुखिया लालू यादव ने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा. और बोले, ” केंद्र की मोदी सरकार इस वक्त बेहद कमजोर है. अगस्त तक ऐसा लगता है कि ये सरकार गिर जाएगी”. 

विचारधारा से समझौता नही: तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री  तेजस्वी यादव ने पार्टी के स्थापना दिवस पर बीजेपी और जेडीयू पर हमलावर दिखे. तेजस्वी यादव ने कहा, ” जेडीयू ने सत्ता के लालच में आकर अपनी विचारधारा से समझौता कर लिया है. आरजेडी ही एकमात्र पार्टी है, जिसने सत्ता के लालच में कोई समझौता नही किया है और ना ही बीजेपी के सामने घुटने टेके हैं.”

आरजेडी का वोट शेयर बढ़ा

तेजस्वी ने कहा कि सत्ता होना कोई बहुत बड़ी बात नही है. हम लड़ाई गरीब और वंचितों के लिए लड़ रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में साफ देखा गया है कि हमारे वोट शेयर में 9 फीसद तक की बढ़ोत्तरी हुई है तो वहीं एनडीए को 6 प्रतिशत का वोट शेयरिंग में नुकसान हुआ है.आरजेडी ने 4 सीटें और इंडिया गठबंधन ने 9 सीटें बिहार में जीती हैं.