Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Manipur: विपक्षी गठबंधन INDIA के नेता अगले हफ्ते कर सकते है मणिपुर का दौरा

Manipur: विपक्षी गठबंधन INDIA के नेता अगले हफ्ते कर सकते है मणिपुर का दौरा

Manipur। मणिपुर (Manipur) में 4 मई को महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी को लेकर पुलिस ने एक्शन लेते हुए कल 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। अब इन सभी आरोपियों को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस बीच विपक्षी गठबंधन ( इंडिया) के नेता अगले हफ्ते के अंत में मणिपुर […]

विपक्षी गठबंधन INDIA के नेता अगले हफ्ते कर सकते है मणिपुर का दौरा
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2023 19:46:29 IST

Manipur। मणिपुर (Manipur) में 4 मई को महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी को लेकर पुलिस ने एक्शन लेते हुए कल 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। अब इन सभी आरोपियों को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस बीच विपक्षी गठबंधन ( इंडिया) के नेता अगले हफ्ते के अंत में मणिपुर का दौरा कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को संसद में विपक्षी दलों की होने वाली बैठक में तारीख पर आखिरी फैसला लिया जा सकता है।

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मणिपुर जाने का संकेत दिया था। उन्होंने कहा था कि वह मणिपुर का दौरा करने के लिए अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संपर्क कर रही हैं। इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनकी बातचीत हुई है।