Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Letter to EC Over Using Mental Instability Mad Words: द इंडियन साइकैट्रिक सोसाइटी ने की चुनाव आयोग से मांग, भाषण के दौरान अपने विरोधियों के लिए ‘मेंटल’ शब्द का इस्तेमाल न करें नेता

Letter to EC Over Using Mental Instability Mad Words: द इंडियन साइकैट्रिक सोसाइटी ने की चुनाव आयोग से मांग, भाषण के दौरान अपने विरोधियों के लिए ‘मेंटल’ शब्द का इस्तेमाल न करें नेता

Letter to EC Over Using Mental Instability Mad Words: चुनाव आयोग तय करेगा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के नेता या उम्मीदवार पागल या मेंटल शब्द का इस्तेमाल करेंगे या नहीं. द इंडियन साइकैट्रिक सोसाइटी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव में पार्टी के नेता या उम्मीदवार द्वारा "पागल या मेंटल "शब्द के इस्तेमाल पर रोक की मांग की है.

indian psychiatry society wrote letter to ec
inkhbar News
  • Last Updated: March 25, 2019 10:48:40 IST

हैदराबाद. Letter to EC Over Using Mental Instability Mad Words: लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. जिसके बाद से तमाम राजनीतिक दल अपने विरोधियों पर निशाना साधने में जुटे हैं. इस बीच द इंडियन साइकैट्रिक सोसाइटी (IPS) ने पत्र लिखकर भारत के चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वह राजनेताओं को निर्देश दे कि चुनाव प्रचार के दौरान वह अपने विरोधियों के लिए भाषणों में ‘मेंटल’ शब्द का इस्तेमाल न करें.

चुनाव आयोग तय करेगा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के नेता या उम्मीदवार “पागल या मेंटल ” शब्द का इस्तेमाल करेंगे या नहीं. द इंडियन साइकैट्रिक सोसाइटी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव में पार्टी के नेता या उम्मीदवार द्वारा “पागल या मेंटल “शब्द के इस्तेमाल पर रोक की मांग की है. द इंडियन साइकैट्रिक सोसाइटी ने अपने पत्र में कहा कि “पागल या मेंटल “शब्द का इस्तेमाल राजनीतिक पार्टी के नेताओं और उम्मीदवारों द्वारा दूसरे पार्टी के नेताओं और उम्मीदवारों को नीचा दिखाने के लिए किया जाता है. इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल से दिमागी रूप से कमजोर लोगों का अपमान है.

द इंडियन साइकैट्रिक सोसाइटी ने अपने पत्र में कहा है कि अक्सर पार्टी के नेता या उम्मीदवार द्वारा पागल, मेंटल, इसे पागलखाने भेज दो और मानसिक विक्षिप्त शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. जबकि इनलोगो का काम जनता का प्रतिनिधित्व करना होता है. ऐसे में चुनाव आयोग लोकसभा पार्टी के नेता या उम्मीदवार द्वारा “पागल या मेंटल ” शब्द के इस्तेमाल करने पर रोक लगाए.

Arvind Kejriwal Attacks PM Narendra Modi: अरविंद केजरीवाल बोले- 2019 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को नहीं हराया तो वह अनंतकाल तक पीएम बने रहेंगे

BJP MLA Surendra Singh Controversial Statement: सपना चौधरी और सोनिया गांधी पर शर्मनाक बयान देने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह आपको राजनीति में रहने का हक नहीं

Tags