Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • नहीं कम हो रही चाचा-भतीजे की दूरियां, स्टार प्रचारक की लिस्ट में नहीं मिली शिवपाल को जगह

नहीं कम हो रही चाचा-भतीजे की दूरियां, स्टार प्रचारक की लिस्ट में नहीं मिली शिवपाल को जगह

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ सीट के लिए उप चुनाव होना है. ऐसे में, सपा ने विनय तिवारी तो अपना उम्मीदवार घोषित किया है, इसी कड़ी में पार्टी के कई नेता उनके लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच खबरें ये भी हैं कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव […]

Shivpal Singh Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2022 16:27:18 IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ सीट के लिए उप चुनाव होना है. ऐसे में, सपा ने विनय तिवारी तो अपना उम्मीदवार घोषित किया है, इसी कड़ी में पार्टी के कई नेता उनके लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच खबरें ये भी हैं कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद भी चुनाव प्रचार करने जाएंगे. दरअसल, समाजवादी पार्टी इस उप चुनाव को लेकर बेहद गंभीर है, क्योंकि भाजपा के विधायक अरविंद गिरि के निधन के बाद खाली इस सीट पर भाजपा ने स्वर्गीय अरविंद गिरि के पुत्र अमन गिरि को अपना उम्मीदवार बनाया है.

वहीं, उपचुनाव के मद्देनजर सपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन इस लिस्ट में चाचा शिवपाल यादव का नाम नहीं है. नेताजी के निधन के बाद शिवपाल यादव और अखिलेश यादव को साथ देखा जा रहा था, ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों के बीच की दूरियां खत्म हो जाएंगी. वहीं, शिवपाल यादव के सपा संरक्षक बनाए जाने को लेकर भी कयास लगाए थे. हालाँकि, अखिलेश यादव ने कभी भी शिवपाल यादव को सपा संरक्षक बनाए जाने को लेकर हामी नहीं भरी थी. वहीं, अब स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शिवपाल यादव को जगह नहीं दी गई है. इनके साथ ही इस लिस्ट से शफीकुर्रहमान बर्क का नाम भी गायब है.

चुनाव आयोग का अखिलेश को नोटिस

चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को गुरुवार को एक नोटिस जारी कर दिया है. दरअसल, आयोग ने अखिलेश यादव से यूपी में हर विधानसभा सीट पर मतदाता सूची से यादव और मुस्लिम समुदाय के लगभग 20,000 मतदाताओं को कम करने के आरोप को सिद्ध करने के लिए सबूत पेश करने को कहा है. चुनाव आयोग ने सबूत पेश करने के लिए अखिलेश यादव को 10 नवंबर तक का समय दिया है.

दरअसल, सपा के राष्ट्रीय सम्मेलन में अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा था कि चुनाव आयोग ने भाजपा और उसके पन्ना प्रमुखों के निर्देश पर लगभग हर विधानसभा सीट पर यादवों और मुसलमानों के वोटों को जानबूझकर 20,000 तक कम कर दिया, इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि वो पहले भी इसपर सवाल उठा चुके हैं और एक बार फिर इस्वर सवाल उठाते हुए कहना चाहेंगे कि अगर जांच होती है तो पता चलेगा कि उनके 20,000 वोट खारिज कर दिए गए और कई लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए जबकि कुछ लोगों को एक बूथ से दूसरे बूथ पर ट्रांसफर कर दिया गया.

 

चिंतन शिविर: पीएम मोदी बोले- देश में कई ‘बंदूकवाले’ तो कई ‘कलमवाले’ भी हैं नक्सली

Putin on Modi: पुतिन ने जमकर की मोदी जी की तारीफ, बोले- ‘मोदी सच्चे देशभक्त…’