Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • मध्य प्रदेश: कमलनाथ का भाजपा पर हमला, राहुल गांधी की तारीफ के साथ क्या बोले?

मध्य प्रदेश: कमलनाथ का भाजपा पर हमला, राहुल गांधी की तारीफ के साथ क्या बोले?

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया है, उन्होंने बेरोजगारी और भर्ती परीक्षाओं को लेकर केंद्र पर हमला बोला है. कमलनाथ ने एक्स पोस्ट कर लिखा कि इस समय देश और प्रदेश के सामने सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है. उन्होंने हमला करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार […]

Kamal Nath
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2024 16:38:15 IST

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया है, उन्होंने बेरोजगारी और भर्ती परीक्षाओं को लेकर केंद्र पर हमला बोला है. कमलनाथ ने एक्स पोस्ट कर लिखा कि इस समय देश और प्रदेश के सामने सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है. उन्होंने हमला करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार न सिर्फ नौजवानों को रोजगार देने में असफल रही हैं, बल्कि सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि रोजगार देने की उनकी कोई नियत ही नहीं है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा कि रोजगार की बातें सिर्फ पोस्टर और विज्ञापन तक सीमित रह गई है. प्रदेश का यह हाल है कि पहले तो कोई भर्ती परीक्षा नहीं होती है और अगर होती है तो उसके रिजल्ट घोषित नहीं किए जाते है और जब रिजल्ट घोषित होते हैं तो उसमें भर्ती घोटाले के आरोप लग जाते हैं. उन्होंने कहा कि नतीजा यह होता है कि कोई प्रत्यक्ष बेरोजगार होता है तो कोई नियुक्ति प्रक्रिया शुरू न होने की वजह से बेरोजगार रह जाता है।

कमलनाथ ने की राहुल गांधी की तारीफ

कमलनाथ ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि देश और प्रदेश के नौजवानों की यही आवाज सुनाई दे रहे है कि राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रूप में उठा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की यह यात्रा जनता का ध्यान समाज के असली मुद्दों की ओर ले जा रहे हैं ना कि उन मुद्दों की ओर जो समाज को विभाजित करते हैं।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, 6 महीने में दोबारा होगा Exam