Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Maharashtra Assembly Elections BJP-Shivsena Seats Sharing: महाराष्ट्र चुनाव से पहले बीजेपी, शिवसेना में सीटों पर फंसा पेंच, उद्धव ठाकरे चाहते हैं आधी सीटें, भाजपा को मंजूर नहीं

Maharashtra Assembly Elections BJP-Shivsena Seats Sharing: महाराष्ट्र चुनाव से पहले बीजेपी, शिवसेना में सीटों पर फंसा पेंच, उद्धव ठाकरे चाहते हैं आधी सीटें, भाजपा को मंजूर नहीं

Maharashtra Assembly Elections BJP-Shivsena Seats Sharing, Maharashtra Vidhasabha Chunav ke liye BJP or Shivsena ke bich seat bantvaara : सूत्रों ने दावा किया है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी शिवसेना को 126 सीट देगी और अपने लिए 162 सीट रखेगी. कहा जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच आधी-आधी सीट लेने पर फैसला नहीं हो पाया है. बीजेपी के एक सूत्र ने बताया कि दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे की बातचीत एक या दो दिन में पूरी होने की संभावना है.

Maharashtra Assembly Elections BJP-Shivsena SeatsSharing
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2019 13:54:26 IST

मुंबई. एक सूत्र ने बताया कि भाजपा ने अगले महीने होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए अपने प्रमुख गठबंधन सहयोगी शिवसेना को 126 सीटों की पेशकश की है. बीजेपी के एक सूत्र ने बताया कि दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे की बातचीत एक या दो दिन में पूरी होने की संभावना है. महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं. पिछली बार दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. सूत्र ने कहा, बीजेपी ने शिवसेना को पहले 106 सीटों की पेशकश की थी. लेकिन शिवसेना 120 (और इससे कम नहीं) के लिए सहमत हो रहे हैं. अब कहा जा रहा है कि पार्टी उन्हें 126 सीटें देकर अपने पास केवल 162 सीटें रख सकती हैं.

उन्होंने बताया कि, जन सुराज शक्ति पार्टी, एक अन्य सहयोगी, चार सीटों पर लड़ने के लिए सहमत हुई है. सूत्रों ने कहा कि पश्चिमी महाराष्ट्र में मौजूद पार्टी ने नौ सीटों की मांग की थी, लेकिन उसके नेता विनय कोरे ने बुधवार को बातचीत के दौरान चार सीटों पर सहमति जताई. सूत्रों ने कहा कि शेष सहयोगियों के साथ, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, शिवसंग्राम और राष्ट्रीय समाज पार्टी के साथ चर्चा जारी है.

तीनों दलों ने भाजपा के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था कि उनके उम्मीदवार भाजपा के चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव लड़ें. 2014 में भाजपा ने 122 सीटें और शिवसेना ने 63 सीटें जीती थीं. तब उन्होंने अलग-अलग राज्य का चुनाव लड़ा और बाद में हाथ मिलाया था.

बता दें कि अमित शाह 22 सितंबर रविवार को मुंबई के दौरे पर रहेंगे. कहा जा रहा है कि उसी समय वो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. सूत्रों का कहना है कि इस दौरान सीटों के बंटवारे और गठबंधन पर अंतिम फैसला किया जा सकता है. महाराष्ट्र में 2019 विधानसभा चुनाव अक्टूबर में होने वाले हैं.

Sensex-Nifty Rise After Corporate Tax Cut: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की घोषणा के बाद सेंसेक्स में 1700 प्वाइंट का उछाल, निफ्टी भी 11 हजार पार

Nirmala Sitharaman Corporate Tax Cut: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान कॉरपोरेट टैक्स में हुई कटौती, फैसले से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 1600 प्वाइंट उछला

Tags