Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • शिवसेना के 12 सांसद शिंदे से मिले, आज शिंदे के साथ PM से करेंगे मुलाक़ात

शिवसेना के 12 सांसद शिंदे से मिले, आज शिंदे के साथ PM से करेंगे मुलाक़ात

मुंबई, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट को एक और तगड़ा झटका लगा है, विधायकों के बाद अब सांसद भी शिंदे की तरफ जाते नज़र आ रहे हैं. शिवसेना के 12 सांसदों ने एकनाथ शिंदे से मुलाक़ात की है. बीते दिन महाराष्ट्र में शिंदे गुट की शिवसेना ने एक बैठक की थी, जिसमें शिवसेना के 14 […]

Eknath Shinde meeting with PM Modi-Amit Shah
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2022 15:01:22 IST

मुंबई, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट को एक और तगड़ा झटका लगा है, विधायकों के बाद अब सांसद भी शिंदे की तरफ जाते नज़र आ रहे हैं. शिवसेना के 12 सांसदों ने एकनाथ शिंदे से मुलाक़ात की है. बीते दिन महाराष्ट्र में शिंदे गुट की शिवसेना ने एक बैठक की थी, जिसमें शिवसेना के 14 सांसद भी ऑनलाइन ही शामिल हुए थे.

शिवसेना की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी

शिंदे और फडणवीस बीते दिन 12 शिवसेना सांसदों को लेकर दिल्ली के लिए आ गये थे, वे यहां अमित शाह और पीएम मोदी से मिलेंगे. आज शिंदे और फडणवीस की पीएम मोदी और अमित शाह के साथ एक मीटिंग होगी, और इस मीटिंग के बाद वे एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. इससे पहले बीते दिन महाराष्ट्र में शिंदे गुट की शिवसेना ने बड़ी बैठक की और इसमें कई अहम फैसले भी लिए, इसमें मौजूदा कार्यकारिणी को भंग करके नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को इस बैठक में शिवसेना पार्टी का नया नेता भी चुना गया है.

सोमवार को शिवसेना के शिंदे गुट की अहम बैठक हुई, इसमें मौजूदा कार्यकारिणी भंग की गई और नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा हुई जिसमें एकनाथ शिंदे को शिवसेना का नया नेता चुना गया. हालांकि, शिवसेना पार्टी प्रमुख की जो पोस्ट उद्धव ठाकरे के पास है उसे ना तो भंग किया गया है और ना ही उसे लेकर कोई घोषणा की गई है. अब ये तो साफ़ है कि उद्धव ठाकरे का पद अब भी बरकरार है.

शिंदे गुट ने विधायक दीपक केसरकर को शिवसेना का प्रवक्ता बनाया गया है. वहीं, रामदास कदम, आनंदराव अडसुली को नेता चुना गया है जबकि यशवंत जाधव, गुलाबराव पाटिल, उदय सामंत, शरद पोंकशे, तानाजी सावंत, विजय नाहटा, शिवाजीराव अधराव पाटिल को डिप्टी लीडर नियुक्त किया गया है.

 

पाक घुसपैठिया नुपुर की हत्या करने पहुंचा भारत, उलेमाओं के बयान के बाद बनाया मर्डर का प्लान