Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Maharashtra Haryana Election 2019 BJP Candidate List: बीजेपी ने हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर जारी की 26 उम्मीदवारों की लिस्ट, एनसीपी छोड़ बीजेपी में आईं नमिता मुंदड़ा को काजी से मिला टिकट

Maharashtra Haryana Election 2019 BJP Candidate List: बीजेपी ने हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर जारी की 26 उम्मीदवारों की लिस्ट, एनसीपी छोड़ बीजेपी में आईं नमिता मुंदड़ा को काजी से मिला टिकट

Maharashtra Haryana Election 2019 BJP Candidate List: बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा और महाराष्ट्र में कुल 26 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने हरियाणा में 12 और महाराष्ट्र में 14 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. दो दिन पहले एनसीपी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं नमिता मुंदड़ा को बीजेपी ने महाराष्ट्र की काजी विधानसभा सीट से टिकट दिया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 2, 2019 23:16:58 IST

मुंबई/चंडीगढ़. भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र और हरियाणा में इस महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कैंडिडेट्स की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने हरियाणा से 12 और महाराष्ट्र से 14 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. बीजेपी ने हरियाणा की गनौर विधानसभा सीट से निर्मल चौधरी, खरखौदा से मीना नरवाल और आदमपुर से सोनाली फोगाट को टिकट दिया है. वहीं गुड़गांव से पार्टी ने सुधीर सिंगला और पलवल से दीपक मंगला को चुनावी मैदान में उतारा है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र में बीजेपी ने बारामती से गोपीचंद पाडलकर, लातुर सिटी से शैलेश लाहोटी और काजी से नमिता मुंदड़ा को टिकट दिया है. नमिता मुंदड़ा दो दिन पहले ही एनसीपी छोड़ बीजेपी में शामिल हुई थीं.

हरियाणा में बीजेपी से इनको मिला टिकट-
बीजेपी ने हरियाणा के नारायणगढ़ से सुरेंद्र राणा, पानीपत सिटी से प्रमोद विज, गनौर से निर्मल चौधरी, खरखौदा से मीना नरवाल, फतेहाबाद से दूदाराम बिश्नोई, आदमपुर से सोनाली फोगाट, तोशाम से शशिरंजन परमार, मेहम से शमशेर खरकडा, कोसली से लक्ष्मण यादव, रेवाड़ी से सुनील मुसेपुर, गुड़गांव से सुधीर सिंगला और पलवल से दीपक मंगला को चुनावी मैदान में उतारा है.

Inkhabar

महाराष्ट्र में बीजेपी से इनको मिला टिकट-
बीजेपी ने महाराष्ट्र के सकरी से मोहन गोकुल सूर्यवंशी, धममगांव रेलवे से प्रतापदादा अरुणभाऊ, मेलघाट से रमेश मावस्कर, गोंडिया से गोपालदास अग्रवाल, अहेड़ी से अमरीश राजे अतराम, पुसाद से निलय नायक, उमरखेड से नामदेव सासाने, बगलन से दिलीप बोरासे, उल्हासनगर से कुमार उत्तमचंद आईलानी, बारामती से गोपीचंद पाडलकर, मावल से संजयबाला हेगड़े, काजी से नमिता मुंदड़ा, लातूर सिटी से शैलेष लाहोटी और उदगीर से अनिल कांबले को चुनावी मैदान में उतारा है.

Inkhabar

गौरतलब है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है. महाराष्ट्र की सभी 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है. इस चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. वहीं हरियाणा में बीजेपी अकेले ही चुनावी मैदान में उतरने जा रही है. 

Maharashtra Assembly Election 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, विलासरॉव देशमुख के बेटे धीरज देशमुख को लातुर से टिकट, पृथ्वीराज चव्हाण को कराड साउथ से टिकट

Maharashtra Election 2019 BJP Candidates List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, CM देवेंद्र फडणनविस को नागपुर दक्षिण पश्चिम, पंकजा मुंडे को परेली से टिकट

Haryana Election 2019 BJP Candidate List: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने जारी की 78 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, करनाल से सीएम मनोहर लाल खट्टर तो बरोदा से योगेश्वर दत्त और दादरी से बबीता फोगाट को टिकट

Tags